Move to Jagran APP

Chandigarh: देर रात पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में घुसा युवक, छात्रा से अभद्रता की कोशिश

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस की लचर सुरक्षा व्यवस्था की पोल मंगलवार देर रात फिर खुल गई। मामला कैंपस स्थित कस्तूरबा हास्टल का है। गर्ल्स हास्टल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में देर रात एक युवक घुसा गया। हास्टल की सुरक्षा में तीन कर्मी व एक महिला अटेंडेंट तैनात रहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 28 Apr 2023 12:33 PM (IST)
Hero Image
देर रात पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में घुसा युवक, छात्रा से अभद्रता की कोशिश
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस की लचर सुरक्षा व्यवस्था की पोल मंगलवार देर रात फिर खुल गई। मामला कैंपस स्थित कस्तूरबा हास्टल का है। गर्ल्स हास्टल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में देर रात एक युवक घुसा गया। हास्टल की सुरक्षा में तीन कर्मी व एक महिला अटेंडेंट तैनात रहते हैं, लेकिन उस दौरान यह सभी ड्यूटी से गायब थे।

हॉस्टल के कर्मियों को निलंबित किया 

उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है। युवक की तस्वीरें हास्टल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं। इस आधार पर जांच कमेटी ने हास्टल वार्डन को हटाने के लिए कुलपति से सिफारिश की है। कैंपस की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आज अधिकारियों की बैठक होगी।

हॉस्टल की छात्राएं सहमी हुई 

हैरानी की बात है कि युवक गर्ल्स हॉस्टल में घुसने के बाद बे-रोकटोक तीसरी मंजिल स्थित कमरे तक जा पहुंचा। बताया जाता है कि उसने कमरे में सो रही छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश भी की। घटना का पता चलते ही पीयू के अधिकारियों के होश उड़ गए। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। घटना के बाद से मामले से संबंधित छात्रा सहमी हुई है।

हाॅस्टल में है तीन लेयर सुरक्षा, सीनियर असिस्टेंट भी बदला

मामले में हॉस्टल के सीनियर असिस्टेंट को बदल दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपित युवक गले में गमछा डाले और एक बैग लेकर हास्टल में दाखिल हुआ। वह हास्टल की तीन लेयर की सिक्योरिटी को बिना किसी बाधा के पार कर रिस्पेशन तक पहुंचा। वहां भी उसे किसी ने नहीं रोका।

सीनियर छात्राओं ने की अभद्रता 

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूबीएस डिपार्टमेंट की सीढ़ी पर बैठी छात्रा से दो पूर्व छात्रों ने अभद्रता की। आपत्ति जताने पर वह धमकी देकर फरार हो गए। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर बुधवार को दोनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (महिला का अपमान) और 506 (धमकाने) के तहत केस दर्ज किया है।

उनकी बाइक के नंबर के आधार पर दोनों आरोपितों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। दोनों पीयू के ही पूर्व छात्र हैं। उन्हें पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।