Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chandigarh Accident: कार-बाइक की भीषण टक्कर में 5 साल के मासूम की मौत, बीमार बेटे को दवाई दिलाने जा रहे थे पिता

Chandigarh Accident चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बीमार बेटे को लेकर उसके पिता डॉक्टर के पास जा रहे थे। तभी मौत का काल सामने आ गया। तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बच्चे की जान चली गई। मासूम नर्सरी में पढ़ता था। दर्दनाक हादसे में बच्चे की जिंदगी चली गई।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 19 Sep 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
Chandigarh Accident: कार-बाइक की भीषण टक्कर में 5 साल के मासूम की मौत।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-24 में बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बच्चा बीमार था और उसके पिता उसे दवाई दिलाने के लिए घर से निकला ही था कि मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई। भयानक हादसे में बच्चा कार के नीचे फंस गया। लोगों की मदद से उसे निकाला गया।

नर्सरी में पढ़ता था मासूम

मौके पर ही बच्चे अर्णव की मौत हो गई। पिता की भी हालत गंभीर है, वह सेक्टर 16 में एडमिट है। सेक्टर 24 के पैरागोन कान्वेंट स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- Ayushman Yojana: पंजाब में प्राइवेट अस्पतालों ने बंद की आयुष्मान योजना, 600 करोड़ रुपए का नहीं हुआ भुगतान

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर