Move to Jagran APP

Chandigarh News: व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एडिशनल SHO ने लूटे 1.01 करोड़, बर्खास्त

चंडीगढ़ पुलिस के एडिशनल एसएचओ पर एक व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1.01 करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगा है। एडिशनल एसएचओ के साथ इस वारदात में दो कॉन्स्टेबल भी शामिल थे। वहीं अब जब मामला सामने आया है कि सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एसआई नवीन सहित तीन निजी व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण साजिश वसूली धोखाधड़ी और धमकाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 07:36 PM (IST)
Hero Image
व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एडिशनल SHO ने लूटे 1.01 करोड़
चंडीगढ़, कुलदीप शुक्ला। सेक्टर-39 थाना के एडिशनल एसएचओ एसआई नवीन फोगाट ने अपने दो कॉन्स्टेबल के साथ मिलकर एक व्यापारी से एक करोड़ एक लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरी वारदात में पीड़ित व्यापारी के सहयोगियों ने भी नवीन का साथ दिया। इतना ही नहीं, इस सबके बाद जब अगले दिन पीड़ित व्यापारी सेक्टर-39 में शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर नवीन फोगाट ने से पहचान लिया। आरोप है कि नवीन ने व्यापारी को धमकी दी।

वहीं, अब जब मामला सामने आया है कि सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एसआई नवीन सहित तीन निजी व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण, साजिश, वसूली, धोखाधड़ी और धमकाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नवीन को दूसरी बार पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले, दुष्कर्म मामले में नवीन फोगाट बर्खास्त हुआ था। इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी पुलिस ने लिखा कि व्यापारी संजय गोयल के पास एक करोड़ की राशि की जांच करें।

इस तरह हुई वारदात

पंजाब के बठिंडा निवासी दाल व्यापारी संजय गोयल ने बताया कि 4 अगस्त को करंसी/क्वाइन का काम करने वाले जानकार सरवेश ने कॉल किया। सरवेश ने कहा कि उसके पास 2-2 हजार के नोट पड़े हैं, तुम कितना बदल सकते हो। इस पर संजय ने बताया कि उसके पास 500 वाले एक करोड़ एक लाख रुपये के नोट पड़े हैं, जिसे वह 2 हजार वाले नोट से बदल सकता है। इसके बाद सरवेश ने संजय को मुनाफा कमाने का लालच देकर नोट बदलने के लिए मोहाली के एरो सिटी में जितेंदर नाम के शख्स के पास भेज दिया।

4 अगस्त की शाम छह बजे संजय अपने जानकार राजकुमार के साथ अपनी होंडा सिटी कार में एक करोड़ एक लाख रुपये (500 के नोट) लेकर मोहाली के एरो सिटी में जितेंदर के पास पहुंच गया। वहां, ब्राइट इमिग्रेशन में मिलने वाले सरदार ने कहा कि सरवेश के बताए अनुसार आप का काम हो जाएगा।

नवीन के साथ सरवेश और जितेंदर ने बनाई योजना

सूत्रों के अनुसार, सरवेश और जितेंदर ने पहले ही एसआई नवीन को सूचित कर लूट की योजना तैयार कर रखी थी। एरो सिटी से संजय को फॉलो करने का निर्देश देकर काले रंग की मर्सिडीज कार में जितेंदर सहित तीन लोग निकल चंडीगढ़ के सेक्टर-40 की बाजार में पहुंचे। वहां से जितेंदर और एक व्यक्ति गिल मर्सिडीज से निकल संजय की होंडा सिटी में बैठ गए।

उन्होंने संजय को कहा कि पहले पैसे दिखाओ। इस पर संजय ने 20-20 लाख के दो पैकेट खोलकर दिखाए और कहा कि 60 लाख रुपये कार की डिग्गी में है। इसके बाद उन्होंने योजना अनुसार कॉल कर एक व्यक्ति को सूचना दी कि पार्टी के पास सामान है, आ जाओ।

इस तरह नवीन सहित पुलिसकर्मियों ने लूटा

सेक्टर-40 के बाजार में करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वर्दी में एसआई नवीन के साथ दोनों कॉन्स्टेबल उनकी होंडा सिटी के पास पहुंच गए। इतने में जितेंदर और गिल व्यापारी संजय की गाड़ी से निकल कर अपनी मर्सिडीज में फरार हो गए। जबकि दूसरे मुलाजिमों ने उनके मोबाइल फोन को लेकर फ्लाइट मोड पर डाल दिया। नवीन ने संजय और उसके साथी राज कुमार को धमकाया और उन्हें सेक्टर-40 की बीट बाक्स में लेकर गया।

'अगर भाग सकते तो भाग जाओ'

एसआई नवीन और उसके साथियों से अपने पैसे मांगने पर संजय और राजकुमार को अवैध पिस्टल और ड्रग्स केस में झूठा फंसाने की धमकी दी। इसके बाद डस्टर कार में नवीन पैसे लेकर उनके डीएल और आरसी की जानकारी नोट कर होंडा सिटी के पीछा लग गया। जबकि उसके साथियों ने व्यापारी और उसके साथी को जीरी मंडी सेक्टर-39 के पास छोड़ दिया। नवीन ने कहा, "अगर भाग सकते तो भाग जाओ, पीछे मुड़कर देखा तो दोनों की जिंदगी खराब कर देंगे।"

थाने पहुंचे पीड़ित से टकराया नवीन, 84 लाख बोल 75 लौटाए

पांच जुलाई को परिवार के साथ बातचीत करने के बाद व्यापारी संजय सेक्टर-39 थाने में शिकायत देने पहुंचा। थाने में एडिशन एसएचओ नवीन ने उसकी पहचान कर ली। वो उसे पहले अपने कमरे में लेकर गया। उसने पहले शिकायत नहीं देने की धमकी दी फिर थाने से बाहर लेकर गया। वहां नवीन ने कहा कि वह सारे पैसे वापस कर देगा, बस कोई शिकायत मत करो। संजय को उसने 85 लाख रुपये बोलकर सिर्फ 75 लाख रुपये लौटाए। इन्हीं पैसों की चंडीगढ़ पुलिस ने रिकवरी दिखाई है।

इस तरह हुआ मामला उजागर

सेक्टर-36 थाना में एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 5 जुलाई को मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद नवीन की धमकी से डरे शिकायतकर्ता को भरोसा देकर चंडीगढ़ बुलाया गया। संजय गोयल की शिकायत के आधार पर जांच कर सेक्टर-39 निवासी एसआइ नवीन, बठिंडा निवासी सर्वेस, मोहाली फेज-11 निवासी जतिंदर और गिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। नवीन की तरफ से व्यापारी को दिए 75 लाख रुपये की रिकवरी हुई है। जिसे कोर्ट के जरिए कानूनी प्रक्रिया के तहत संजय गोयल को मिलेगा। आरोपितों की तलाश जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।