चंडीगढ़ प्रशासन ने ओला-उबर छोड़, रेडबस-रैपिडो समेत तमाम कैब सर्विस से लोगों को दूर रहने की दी सलाह; जानिए वजह
Punjab News चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि शहर में सिर्फ दो ही कैब सर्विस पंजीकृत है। ऐसे में लोग इन दो कैब सर्विस की ही ऑनलाइन बुकिंग करके यात्रा करें। प्रशासन ने कहा सिर्फ इन दो कंपनियों को ही एग्रीगेटर लाइसेंस मिला हुआ है। ब्ला-ब्ला क्विक राइड ड्राइव रेडबस रैपिडो जैसी गैर-पंजीकृत एप आधारित एग्रीगेटर कंपनियों के माध्यम से कैब बुक न करें।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 12:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। प्रशासन का दावा है कि शहर में सिर्फ दो ही कैब सर्विस (cab service) पंजीकृत है। ऐसे में लोग इन दो कैब सर्विस की ही ऑनलाइन बुकिंग करके सफर करें। प्रशासन ने प्रेस जारी कर कहा है कि शहर में कैब सेवाएं प्रदान करने के लिए ओला और उबर नामक दो कंपनियों को एग्रीगेटर लाइसेंस प्रदान किया गया है।
ऐसे में आम जनता को सलाह दी जाती है कि वह आम जनता की सुरक्षा के लिए इन दोनों कंपनियों यानि ओला और उबर (Ola and Uber News) के माध्यम से पीली व्यावसायिक नंबर प्लेट वाली कैब बुक करें।
प्रशासन का दावा है कि ब्ला-ब्ला, क्विक राइड ड्राइव, रेडबस, रैपिडो (Blah-blah, Quick Ride Drive, Redbus, Rapido) जैसी गैर-पंजीकृत एप आधारित एग्रीगेटर कंपनियों के माध्यम से कैब बुक न करें। प्रशासन के पास यह एप पंजीकृत नहीं है। प्रशासन ने इस समय सफेद नंबर प्लेट वाली जो कैब शहर में चल रही है उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसी टैक्सियों का चालान काटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Punjab: CM मान ने दी विपक्षी दलों को चुनौती, बोले- 'पंजाब दिवस पर लाइव आकर करें राज्य के मुद्दों पर चर्चा'
कमर्शियल कैब में पैनिक बटन, इमरजेंसी में करें उपयोग
प्रशासन के अनुसार यह भी सलाह दी जाती है कि निजी नंबर (सफेद प्लेट) वाली कैब और बाइक में यात्रा न की जाए। जो कि गैरकानूनी है। ऐसा न करने पर यात्रियों के साथ-साथ निजी वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कमर्शियल कैब (commercial cab) में पैनिक बटन भी लगे होते हैं जिन्हें आपात स्थिति में दबाया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।