Move to Jagran APP

Chandigarh: गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर खटपट के बीच प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बुलाई पार्षदों की बैठक

शहर में लागाए जा रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। समस्या का सामाधान निकालने के लिए प्रशासक ने खुद सामने आकर सभी पार्षदों की बैठक बुला ली। जिस पर कांग्रेस नेता ने बयान दिया कहा यह सुझाव उन्होनें ही प्रशासक को दिया था।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 12 Jun 2023 12:03 PM (IST)
Hero Image
गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट से जल्द होगा अब शहर साफ
जागरण संवाददाता: शहर में लागाए जा रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। इस बवाल के बीच मामले को शांत करने के लिए प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने खुद सामने आकर सभी पार्षदों की बैठक बुला ली। 

वहीं इस बैठक को बुलाए जाने का क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ले रही है। कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की का दावा है कि सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों की बैठक बुलाए जाने के लिए उन्होंने ने ही प्रशासक को शनिवार दोपहर मेल पर पत्र भेजा था।

जिसके बाद ही प्रशासक ने उनकी बात पर विचार करते हुए बैठक बुलाने का निर्णय लिया। जिसके तुरंत बाद  शाम को सभी पार्षदों को बैठक में आने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा गया।

कांग्रेस नेताओं  का आरोप 

कांग्रेस नेताओं का गपशप करते हुए कहना है कि अध्यक्ष की भेजे गए पत्र को प्रशासक ने गंभीरता से लिया। गौरतलब है कि इस समय कांग्रेस नेताओं ने एक सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछला प्लांट जो कांग्रेस कार्यकाल में लगा था वह जेपी कंपनी ने मुफ्त में लगाया और कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं दी गई थी।

जिस पर भाजपा के नेता समय समय पर राजनीति करते आए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर जेपी कंपनी को ही प्रोसेसिंग फीस देने के लिए नगर निगम तैयार हो जाता तो वह ही नई मशीनरी लगाकर शहर का सारा कचरा प्रोसेस करने के लिए तैयार हो जाते और नगर निगम का जो अब करोड़ों रुपये लग रहे हैं वह बच जाते।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।