Chandigarh Bomb Blast: पाक से आया था हैंड ग्रेनेड बम, आतंकियों के इशारे पर दिया वारदात को अंजाम; आरोपी ने किया खुलासा
Chandigarh Bomb Blast चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी। आईएसआई की मदद से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासीया ने इस हमले को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
रोहित कुमार, चंडीगढ़।Chandigarh Bomb Blast: सेक्टर-10 की कोठी पर जो हैंड ग्रेनेड फेंका गया था वह ड्रोन के जरिए सीमा पार से पंजाब पहुंचा। फिर उसे चंडीगढ़ पहुंचाया गया। घटना में इस्तेमाल किया गया हैंड ग्रेनेड मिलिटरी ग्रेड का है।
डीजीपी गौरव यादव ने इस बात का खुलासा किया। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा ऑपरेशन में ग्रेनेड हमले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
घटना को आईएसआई की सहायता प्राप्त बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंधित पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासीया के निर्देश पर अंजाम दिया गया था।
अमृतसर का रहने वाला है आरोपी
यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमृतसर के गांव पासीया के निवासी रोहन मसीह के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से अत्याधुनिक 9 एमएमगलाक पिस्टल और गोली-छर्रे भी बरामद किए हैं।
यादव ने कहा कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपित रोहन ने ग्रेनेड धमाके में शामिल होने की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें- 48 घंटे के अंदर चंडीगढ़ ब्लास्ट का केस सॉल्व, फतेहगढ़ साहिब से पकड़ा गया हमले का मास्टरमाइंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।