चंडीगढ़ के स्टेडियम-16 का अस्तित्व खतरे में, कपिल देव, चेतन शर्मा और युवी ने इसी मैदान में सीखा क्रिकेट
Chandigarh cricket stadium sector 16 सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 से कपिल देव चेतन शर्मा और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों क्रिकेट की शुरुआत की थी लेकिन अब इस मैदान का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है।
By Edited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:00 AM (IST)
विकास शर्मा, चंडीगढ़। क्रिकेट स्टेडियम-16 ने खेल जगत को कई इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। इसी स्टेडियम में पसीना बहाकर वर्ल्ड कप विजेता व भारतीय टीम के पूर्व कपिल देव, अशोक मल्होत्रा, चेतन शर्मा,योगराज सिंह, युवराज सिंह, दिनेश मोंगिया, वीआरवी सिंह, रितेंदर सिंह सोढ़ी और सिद्धार्थ कौल जैसे इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टार निकले हैं।
20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का निर्माण साल 1960 में 10 एकड़ भूमि पर किया गया था। इस स्टेडियम में एक टेस्ट,दो वनडे और दो प्रैक्टिस मैच खेले जा चुके हैं। वक्त व जरूरत को देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली में आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम और मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया। क्रिकेट स्टेडियम-16 के पास अच्छी जमीन व लोकेशन होने के बावजूद इस स्टेडियम को यूटी स्पोर्ट्स डिशनपार्टमेंट ने अपग्रेड नहीं किया, जिस वजह से यह स्टेडियम ट्राईसिटी के अन्य स्टेडियमों के मुकाबले पिछड़ता गया।
इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए है काफी जमीन
क्रिकेट स्टेडियम -16 मौजूदा समय में भी इंटरनेशनल स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए चैंजिंग रूम, मीडिया सेंटर, टीवी टावर्स, प्रैक्टिस नेट, मल्टी स्पेशलिटी जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। स्टेडियम के चारों और पार्किंग के लिए अच्छी खासी जगह है। इसके अलावा मई 2013 में स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगाई थी, जिसके बाद से स्टेडियम में डे नाइट मैच का आयोजन हो रहा है। बावजूद इसके अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, स्टेडियम कई स्तर पर नए सिरे से काम होने की जरूरत है। जिससे इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच हो सकें।
कोविड ने फेरा पानी
यूटीसीए को मान्यता मिलने के बाद एक बार इस स्टेडियम को अपग्रेड करने की कवायद भी शुरू हुई थी, बीसीसीआइ की टीम भी स्टेडियम के निरिक्षण के लिए आने वाली थी, लेकिन कोविड -19 के चलते यह सारी चर्चा एक बार फिर शांत हो गई।15 वर्ष पहले स्टेडियम में खेला गया था अंतिम वनडेक्रिकेट सेक्टर -16 स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 23 नंवबर 1990 को इंडिया और श्रीलंका के बीच में खेला गया था। वहीं स्टेडियम में पहला वनडे मैच 27 जनवरी, 1985 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया। वहीं दूसरा और अंतिम वनडे मैच 8 अक्टूबर 2007 को इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। इसके अलावा 4 अक्टूबर 2006 को श्रीलंका के साथ और 5 अक्टूबर को बांग्ला देश के साथ पंजाब स्टेट इलेवन के बीच में प्रैक्टिस मैच हुआ था। लेकिन पीछे 15 वर्षों से सेक्टर -16 के क्रिकेट स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल इंवेंट नहीं हुआ है। यूटीसीए को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि क्रिकेट स्टेडियम -16 भी आइपीएल और इंटरनेशनल स्तर के मैच होंगे, लेकिन यूटीसीए को मान्यता मिले भी तीन साल होने के बाद भी क्रिकेट स्टेडियम को कोई मेजबानी नहीं मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।