Chandigarh Crime: कव्वाली कार्यक्रम में युवक की चाकू से हमलाकर हत्या, सभी आरोपित फरार
चंडीगढ़ में कव्वाली कार्यक्रम में युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। मौके से सभी आरोपित फरार हो गए। बताया जा रहा है कि साहिल का आरोपितों के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 10:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-38 ए में कव्वाली कार्यक्रम के दौरान बुधवार रात करीब 10.17 बजे पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारे फरार हो गए। गंभीर हालत में 23 वर्षीय साहिल कंडेरा को पीजीआइ में भर्ती करवाया था। वहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।
Punjab: 88 साल के बुजुर्ग की खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी; 40 सालों से आजमा रहे थे किस्मत
सेक्टर-39 थाना पुलिस एरिया के रहने वाले आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वीरवार देर रात तक पुलिस ने कुछ संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ करने में जुटी रही। साहिल का आरोपितों के साथ पहले भी विवाद हुआ था। इसे लेकर उनमें रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि बुधवार रात हत्यारों ने मौका पाकर कव्वाली कार्यक्रम वाली जगह पर साहिल को घेर लिया।
साहिल के पेट और सिर पर चाकू से वार किए। मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने साहिल के चाचा बिन्नी को वारदात की जानकारी दी। रात करीब 10.30 बजे मौके पर पहुंचे बिन्नी ने बाइक से साहिल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। चाचा बिन्नी ने बताया कि साहिल सेक्टर-38 स्थित एक इंस्टीट्यूट में नौकरी करता था। वहां किसी को बताए बिना छुट्टी लेने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद साहिल घर पर ही रहता था। दो भाइयों में साहिल बड़ा था।
गैंगस्टर अमृतपाल का तीसरा साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जासं, मोहाली : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की मोहाली यूनिट ने गैंगस्टर अमृतपाल सिंह के दो साथियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, आपरेशन सेल की टीम ने गैंगस्टर अमृतपाल सिंह के एक और साथी जसपाल सिंह निवासी खन्ना (लुधियाना) को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सेल ने दो आरोपितों को पकड़ा था, जिनकी पहचान निशान सिंह और युवराज सिंह के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक यह मोहाली के एक लीडर को मारने की प्लानिंग कर रहे थे। पिछले वर्ष छह नवंबर को हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मोहाली में हिंदू नेता निशांत शर्मा को भी जान से मारने को लेकर धमकी मिली थी। खरड़ थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
ब्लाक माजरी थाना के अधीन पड़ते गांव मियांपुर में 23 साल के एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक पांच दिनों से घर नहीं आया था और अब गांव के ही पुराने खंडहर नुमा इमारत से उसका शव बरामद हुआ है। रोते-रोते मां ने कहा कि कहकर गया था एक घंटे में आ रहा हूं, लेकिन कई दिनों तक वापस नहीं आया। मेरे तीन बेटे थे, तीनों ही खत्म हो गए हैं। जब इस जगह पर आकर देखा तो बेटा बेसुध हालत में पड़ा था। मृतक की पहचान मियांपुर चंगर निवासी बहादुर सिंह के रूप में हुई है।आरोपितों की गिरफ्तारी होने से पूर्व शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे स्वजन
साहिल के स्वजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर उनके घर वालों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारों का जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी आश्वासन पर स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। साहिल के शव का सेक्टर-25 में देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। Punjab: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक, तबादलों के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल