Move to Jagran APP

शिक्षा विभाग पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चंडीगढ़ के शिक्षकों को बंधी प्रोबेशन पीरियड क्लीयर होने की उम्मीद

वर्ष 2015-2016 में शिक्षा विभाग ने 1150 जेबीटी और टीजीटी टीचर्स की भर्ती की थी। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद मई 2019 में भर्ती रद कर दी गई थी। शक के घेरे में आए टीचर्स के अलावा अन्य ने ज्वाइन किया पर प्रोबेशन पीरियड क्लीयर नहीं हुआ।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sat, 21 Nov 2020 04:59 PM (IST)
Hero Image
प्रोबेशन पीरियड क्लीयर होने के इंतजार में चार सालों से बैठे टीचर्स के लिए राहत की खबर है। (सांकेतिक फोटो)
चंडीगढ़, जेएनएन। प्रोबेशन पीरियड क्लीयर होने के इंतजार में चार वर्षों से बैठे टीचर्स के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग उनके केस को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। केस फाइल करने के लिए एप्लीकेशन लग चुकी है लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट ने डेट फाइनल नहीं की है।

वर्ष 2015-2016 में शिक्षा विभाग ने 1150 जेबीटी और टीजीटी टीचर्स की भर्ती की थी। दो साल बाद भर्ती में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस पर विभाग ने मई, 2019 में भर्ती रद कर दी थी। इसके बाद टीचर्स ने कैट की शरण ली, जहां विभाग का फैसला रद कर दिया गया। पेपर लीक मामला उजागर होने के बाद 49 टीचर्स पर आरोप लगे और उन पर पुलिस केस बने। कैट ने शक के घेरे में आए टीचर्स की सेवाएं रद करते हुए शिक्षा विभाग को अन्य टीचर्स को रेगुलर ज्वाइन कराने के निर्देश जारी किए थे। कैट के फैसले के बाद विभाग ने टीचर्स को ज्वाइन करवा लिया लेकिन उनके प्रोबेशन पीरियड पर ब्रेक लगा दी थी।

कैट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, विभाग को मामनी पड़ी हार

कैट के फैसले को चुनाैती देते हुए शिक्षा विभाग 26 नवंबर, 2019 में मामले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, जहां विभाग को गलत साबित करते हुए हाईकाेर्ट ने एप्लीकेशन रद कर दी। इसके बाद टीचर्स ने विभाग पर दबाव बनाया कि उनका प्रोबेशन पीरियड क्लीयर किया जाए। विभाग का जबाव था कि मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाया जाएगा। एक साल से प्रोबेशन पीरियड क्लीयर कराने वाले टीचर्स इंतजार कर रहे थे कि कब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और कब उनका प्रोबेशन पीरियड क्लीयर हो सके।

शनिवार को टीचर्स को सुप्रीम कोर्ट की नोटिफिकेशन जारी हुई कि भर्ती मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। अब टीचर्स को उम्मीद है के वे प्रोबेशन पीरियड क्लीयर करवा सकेंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।