Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में इस अधिकारी के आते ही डीसी की पावर हुई कम, एजीएमयूटी कैडर का प्रशासन में फिर बढ़ा दबदबा

सोमवार चंडीगढ़ को नितिका पवार के रूप में नई आइएएस अधिकारी मिल गई। पंजाब और हरियाणा की तरफ से अधिकारियों के पैनल नहीं आने या नाम फाइनल नहीं होने की वजह से यूटी कैडर के अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 24 Nov 2020 08:58 AM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ को नितिका पवार के रुप में मिली नई आइएएस अधिकारी।
चंडीगढ़, जेएनएन। अधिकारियों की कमी से जूझ रहे यूटी प्रशासन में अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरेटरीज (एजीएमयूटी) कैडर का दबदबा फिर से बढ़ने लगा है। पंजाब और हरियाणा की तरफ से अधिकारियों के पैनल नहीं आने या नाम फाइनल नहीं होने की वजह से यूटी कैडर के अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। सोमवार चंडीगढ़ को नितिका पवार के रूप में नई आइएएस अधिकारी मिल गई।

नितिका यूटी कैडर की 2012 बैच की अधिकारी हैं। आते ही उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है। पहली बार डीसी के पास रहने वाले विभाग भी दूसरे अधिकारी को दिए गए हैं। डीसी मनदीप सिंह बराड़ से रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसायटी और एग्रीकल्चर सेंसस कमीश्नर की जिम्मेदारी लेकर नितिका पवार को दी गई है। यह दोनों विभाग अक्सर डीसी के पास ही रहते हैं। डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स एंड लीगल मेट्रोलॉजी और डायरेक्टर कम स्पेशल सेक्रेटरी टूरिज्म की जिम्मेदारी भी दी गई है। अभी तक यह विभाग विनोद कावले और राकेश कुमार पोपली के पास थे।

सिटको में एडीशनल एमडी की पोस्ट की गई क्रिएट

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (सिटको) में अभी तक मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट ही होती थी। लेकिन अब एडीशनल मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट भी क्रिएट की गई है। सिटको को घाटे से उबारने के लिए नई आईएएस अधिकारी भी को भी जिम्मेदारी दी गई है। खासकर हॉस्पिटेलिटी सेक्टर जबरदस्त घाटे में है। सेलरी ही पांच करोड़ रुपये प्रतिमाह चली जाती है। जिससे घाटा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले नगर निगम में भी स्पेशल कमीश्नर की पोस्ट क्रिएट की गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।