Chandigarh Mayor Election 2024: BJP के मनोज सोनकर ने मेयर पद से दिया इस्तीफा, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Chandigarh Mayor Election 2024 चंडीगढ़ मेयर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले भाजपा के मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं आप के तीन पार्षदों की भाजपा में शामिल होने की तैयारी है। इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों से संपर्क कर रही है ताकि वहां से भी पार्षद भाजपा में शामिल हो सकें।
राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election 2024) विवाद को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। अब इसी बीच बीजेपी के मनोज सोनकर ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने इस बात की पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले मनोज सोनकर ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है।
फिर से मेयर चुनाव की पेशकश
भाजपा आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों को अपने यहां पर शामिल करवा कर अपनी संख्या बढ़ाना चाहती है। फिर से मेयर चुनाव होने पर भाजपा सोनकर को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती।
कांग्रेस पार्षदों से भी भाजपा बना रही संपर्क
वहीं भाजपा कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों से संपर्क कर रही है, ताकि वहां से भी पार्षद भाजपा में शामिल हो सकें। भाजपा सोमवार को मेयर चुनाव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले विपक्षी पार्षदों को पार्टी में शामिल करा सकती है।चुनाव अधिकारी अनिल मसीह कोर्ट में होंगे पेश
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के जिन तीन पार्षदों को ज्वाइन करवाया जा रहा है उनमें से एक को मेयर पद का उम्मीदवार बनाने का ऑफर दिया गया है। इस बार मेयर का पद आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की बैठक आज, किसान बोले-एमएसपी पर अध्यादेश लाए केंद्र
जिन तीन आप पार्षदों को भाजपा में शामिल करवाने की बात चल रही है उसमें दो महिला पार्षद है जो की आरक्षित वर्ग से संबंधित है। मालूम हो कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को जमकर फटकार लगाई थी और सोमवार को चुनाव अधिकारी को भी पेश होने के लिए कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।