Chandigarh Mayor Election: NSUI कार्यकर्ताओं पर चंडीगढ़ पुलिस का लाठीचार्ज, मेयर ऑफिस के बाहर हल्लाबोल
Chandigarh Mayor Election 2024 चंडीगढ़ मेयर के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेयर ऑफिस का घेराव किया तथा मेयर चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के विरोध में मेयर कार्यालय को ताला लगाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नाकामियों के छुपने के लिए व लोकतंत्र की हत्या को छुपने के लिए पुलिस को आगे किया हुआ है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Mayor Eelction 2024: चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से दीपक लुबाना की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेयर ऑफिस का घेराव किया तथा मेयर चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के विरोध में मेयर कार्यालय को ताला लगाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नाकामियों के छुपने के लिए व लोकतंत्र की हत्या को छुपने के लिए पुलिस को आगे किया हुआ है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज किया गया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए हाजिर
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, कांग्रेस प्रधान एचएस लकी, पार्षद गुरप्रीत सिंह, सचिन गालव,लव कुमार यादविंदर मेहता, व यूथ कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाजिर हुए। दीपक लुबाना ने कहा कि मेयर के चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के कारण मनोज सोनकर के पास कोई हक नही है कि वो मेयर ऑफिस में बैठे या सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में 'आप' के साथ गठबंधन के संकेत, कांग्रेस लीडर अलका लांबा बोलीं- 'राष्ट्रीय मुद्दों पर Congress-AAP एक हैं'
बीजेपी लोगों से प्रदर्शन करने का छीन रही हक- बंसल
बंसल ने कहा कि बीजेपी अब लोगों से प्रदर्शन करने का हक भी छीन रही है। जब भी कांग्रेस के नेता और युवा अपने विरोध प्रदर्शन करने लिए सड़क पर उतरते है तो भाजपा पुलिस द्वारा उनकी आवाज को दबाने के कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि आज की की पुलिस कार्रवाई के दौरान आज भी युवाओं को चोटे लगी है और कल भी एनएसयूआई के प्रदर्शन में 40 से ज्यादा युवा घायल हुए थे। उन्हें कहा कि ऐसा लगता है कि देश से लोकतंत्र को खत्म करने की भाजपा की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में अनोखा मामला: बिना FIR के एक ही मामले में की गई तीन बार जांच, HC ने लगाई फटकार; मोहाली के SSP-DSP को किया तलब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।