Chandigarh: मोहल्ला क्लीनिक मॉडल सफल तो इसके प्रचार पर करोड़ों क्यों खर्च करने पड़ते है सरकार को : शिअद
शिरोमणि अकाली दल ने मुहल्ला क्लीनिक को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। शिअद के नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप सरकार को यह मान लेना चाहिए कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जगह पर मुहल्ला क्लीनिक माडल फेल है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:35 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो : शिरोमणि अकाली दल ने मुहल्ला क्लीनिक को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। शिअद के नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप सरकार को यह मान लेना चाहिए कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जगह पर मुहल्ला क्लीनिक माडल फेल है। अगर ऐसा न होता तो सरकार के मुहल्ला क्लीनिक के प्रचार के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने की कोई जरूरत नहीं थी।
30 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत क्या थी - चीमा
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते है कि मुहल्ला क्लीनिक में 10 लाख लोगों को इलाज किया जा चुका है। अगर लोग इलाज से संतुष्ट है तो एक व्यक्ति भी अगर 10 व्यक्ति को बताता है तो क्लीनिक का प्रचार करोड़ों लोगों तक पहुंच जाता है। डा. चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि अगर यह माडल कामयाब होता तो 10 करोड़ रुपये से बनने वाले मुहल्ला क्लीनिक के प्रचार पर 30 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत क्या थी।
पूर्व स्वास्थ्य सचिव को भी धमकाया और फंसाया जा रहा - चीमा
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि दिल्ली और पंजाब दोनों में मोहल्ला क्लीनिक विफल साबित हुए हैं लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं यहां तक कि पूर्व स्वास्थ्य सचिव को भी धमकाया और फंसाया जा रहा है, जिन्होंने प्रचार के लिए 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया। डाॅ. चीमा ने मांग की कि अगर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नही है तो इस मामले की पूरी फाइल सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को खुद फैसला करने दीजिए कि कौन सही है’।पहले से ही स्वास्थ्य केंद्र है
उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे सरकार ने सुविधा केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिकों में बदलकर तुच्छ लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है, जिन्हे बंद कर उन्हें मोहल्ला क्लीनिकों में तब्दील कर विफल मॉडल के ब्रांड में तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ भगवंत मान को यह समझना चाहिए कि पंजाब में पहले से ही स्वास्थ्य केंद्र हैं तथा मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर और डिस्पेंसरियों की जरूरत नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।