Move to Jagran APP

Punjab News: चंडीगढ़ नगर निगम का मामला फिर पहुंचा HC, कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में 24 घंटे में चुनाव करवाने की उठी मांग

चंडीगढ़ नगर निगम का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है। आज सुबह हाईकोर्ट से मांग की गई की इस याचिका पर आज ही सुनवाई की जाए लेकिन हाईकोर्ट ने अब इस याचिका पर कल सुनवाई किया जाना तय कर दिया है। याचिका में चौबीस घंटों में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग की गई है। अब हाईकोर्ट कल इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

By Dayanand Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 19 Jan 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में 24 घंटे में चुनाव करवाने की हाईकोर्ट से की गई मांग
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव चौबीस घंटों में करवाने, हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग को लेकर आज एक और याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी गई। हालांकि आज सुबह हाईकोर्ट से मांग की गई की इस याचिका पर आज ही सुनवाई की जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने अब इस याचिका पर कल सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।

हाईकोर्ट कल करेगा इस याचिका पर सुनवाई

अब हाईकोर्ट कल इस याचिका पर सुनवाई करेगा। काबिलेगौर है की बीते कल नगर निगम के चुनाव स्थगित होने के खिलाफ वीरवार को मेयर पोस्ट के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आज ही चुनाव करवाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: Punjab: जेल में फोन इस्‍तेमाल करने के मामले में नया खुलासा, एक्टिव मोबाइलों से हुआ पैसों का लेने देन; अधिकारी भी मिलीभगत में शामिल

23 जनवरी के लिए जारी हुआ था नोटिस

इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को 23 जनवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया था। लेकिन आज एक बार फिर कुलदीप कुमार ने एक और याचिका दायर कर चौबीस घंटों में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग कर दी है।

यह भी पढ़ें: 'पंजाब बचाओ यात्रा' शुरू करेगी SAD, अटारी बॉर्डर से लेकर इन जगहों को करेंगे कवर; दलजीत चीमा ने बताया पूरा प्‍लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।