Move to Jagran APP

Chandigarh: सड़क हादसे में घायल नानक सिंह जिंदगी की जंग हारा, बीते दिनों हुए सड़क हादसे में अब तक 5 की हुई मौत

पंजाब के चंडीगढ़ में सड़क हादसे में घायल नानक सिंह जिंदगी की जंग हार गया है। बीते दिनों हुए सड़क हादसे में अब तक 5 की मौत हो चुकी है। वहीं आरोपितों का पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 26 Feb 2023 07:56 AM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में घायल नानक सिंह जिंदगी की जंग हारा
जागरण संवाददाता, पंजाब: देर रात सड़क हादसे में घायल नानक सिंह भी चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गया, जबकि चार लोगों की सड़क हादसे वाले दिन मौत हो गई थी। इतना ही नही पुलिस ने सड़क हादसे की वजह बने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:  Jalandhar News: शिक्षा विभाग की दाखिला मुहिम में मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर कर रही प्रचार

गौर हो पुराना राजपुरा निवासी गुरविंद्र सिंह गुरी की जन्म दिन था, इसलिए अपने दोस्तों के साथ राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे के नजदीक स्थित मेकोडी में जन्म दिन की पार्टी करने के बाद ६ दोस्त २२ फरवरी की देर रात कार पर सवार होकर घर वापिस आ रहे थे, लेकिन राजपुरा सरहिंद नेशल हाईवे पर ओवर ब्रिज के नजदीक खड़े ट्रक से कार की भीषण टक्‍कर होने से गुरविंद्र सिंह उर्फ गुरी, रविंद्र सिंह उर्फ रिशु, गुरजिंद्र सिंह उर्फ गोल्डी, कमलजीत सिंह फौजी की मौत हो गई थी।

जबकि गंभीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए नलास रोड निवासी नानक सिंह, अविनाश सिंह उर्फ हनी को इलाज के लिए चंडीगढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया था। बताया जाता है चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान नानक सिंह जिंदगी की जंग हार गया।

क्‍या कहते हैं जांच अधिकारी

इस संबंधी फोन से संपर्क करने पर मामले के जांच अधिकारी नछतर सिंह ने बताया कि नानक सिंह ने चंडीगढ़ स्थित ३२ सेक्‍टर अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि आरोपी ट्रक चालक गोपालगंज बिहार निवासी विरेन्द्र राय को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jalandhar News: संतोखपुरा इलाके में पानी की सप्लाई बाधित, सड़कों पर उतरे लोग, किया ट्रैफिक जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।