Move to Jagran APP

Chandigarh News: रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के जरिए लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज, सर्जन से जानें इसके फायदें

आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर आशीष सिंह पासी ने कहा कि घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है। इसकी मदद से सर्जन त्रुटियों की कम से कम संभावना के साथ प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं।

By DeepikaEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 02:27 PM (IST)
Hero Image
रोबोटिक प्रणाली को सर्जन की मदद करने के लिए किया गया डिजाइन। (सांकेतिक)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ओर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डाक्टर गगनदीप गुप्ता ने सेक्टर-27 में प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि रोबोट सर्जरी एक नई इनोवेशन है, जिसने आर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव किया है। यह किसी भी मानवीय त्रुटि को दूर करता है। रोबोटिक उपकरण कामकाज में किसी भी नुकसान या गलती के बारे में आशंका को गलत साबित करता है।

उन्होंने आगे कहा कि रोबोटिक प्रणाली को सर्जन की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि न केवल रोगी की एनाटामी (शरीर रचना) के आधार पर सर्जरी की योजना बनाई जा सके, बल्कि कंप्यूटर और रोबोट सहायता के संयोजन का उपयोग करके टोटल नी इम्प्लांट को पोजीशन भी किया जा सके।

डाक्टर गुप्ता ने कहा कि यह सर्जन को रोगी के घुटने का डी माडल बनाने की प्रक्रिया के दौरान पेशेंट-स्पेसिफिक डेटा एकत्र करने में मदद करता है। प्रक्रिया के दौरान, पेशेंट-माडल के आधार पर, स्पेसिफिक कट गाइड को ठीक उसी स्थिति में रखने के लिए एक हैंडहेल्ड रोबोटिक्स असिस्टेड टूल का उपयोग किया जाता है।

अनहद रोबोटिक्स के आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर आशीष सिंह पासी ने कहा कि घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है। इसकी मदद से सर्जन त्रुटियों की कम से कम संभावना के साथ प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। रोबोटिक सर्जरी के लाभों के बारे में बात करते हुए डाक्टर पासी ने कहा कि इसमें मरीज का कम से कम खून निकलता है।

उन्होंने कहा कि रोबोट असिस्टेड सर्जरी एक सर्जन को जटिल प्रोसीजर के दौरान भी बेहतर सटीकता, कुशलता और नियंत्रण के साथ काम करने में सक्षम बनाती है। रोबोटिक्स के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह टोटल पार्शियल दोनों नी रिप्लेसमेंट के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- Chandigarh Crime: बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदियों से मिलने पहुंचे स्वजन, बाहर वाहन से पर्स-मोबाइल पर चोरों ने किया हाथ साफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।