Chandigarh News: पंजाब में पेट्रोल व डीजल हुआ महंगा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने की घोषणा, इतने बढ़ें दाम
पंजाब सरकार ने सवा साल बाद फिर पैट्रोल और डीजल का दाम महंगा कर दिया है। पंजाब में पैट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगा दिया है। इस कदम से पैट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर पड़ोसी राज्यों से ज्यादा हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 03 Feb 2023 04:31 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : सात नवंबर 2021 को पैट्रोल के दाम में दस रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में पांच रुपए प्रति लीटर कम करने के आज लगभग सवा साल बाद एक बार फिर सरकार ने पैट्रोल -डीजल को महंगा कर दिया है। पंजाब में पैट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगा दिया है। सरकार के इस कदम से पैट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर पड़ोसी राज्यों से ज्यादा हो गए हैं जो पिछले सवा साल से लगभग बराबरी पर थे।
यह फैसला आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है। मीटिंग के बाद मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार को यह राजस्व वृद्धि के लिए उठाना पड़ा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सरकार के इस कदम से 40 करोड़ रुपए प्रति माह राजस्व की वृदि्ध होगी। यानी सरकार को सालाना 480 करोड़ रुपए ज्यादा आएंगे।
पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे की वृद्धि
सरकार ने जहां पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे की वृद्धि की है वहीं, रेत की कीमतों में कमी करके लोगों को राहत भी दी है। अभी तक रेत की खड्ड से अगर कोई व्यक्ति अपने संसाधनों के जरिए रेत ले जाना चाहता है तो उससे 9 रुपए प्रति फुट लिए जाते थे जिसे सरकार ने कम करके 5.50 रुपए प्रति फुट कर दिया है। यही नहीं, पंजाब सरकार पूरे प्रदेश में ऐसी 50 साइटें खोलेगी जहां पर लोग खुद ही रेत उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना से 18 ऐसी साइट जनता के लिए खोलने की शुरूआत करेंगे।इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी
कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति (पीईवीपी)-2022 को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने, बुनियादी ढांचे के निर्माण, अनुसंधान और विकास, रोजगार के अवसरों, स्थिरता को सुनिश्चित करने के अलावा, पंजाब को इलेक्ट्रिक वाहनों, घटकों और बैटरी के निर्माण के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में स्थापित किया जाएगा।
कंडी डैम र्माण कार्यों के लिए 74.75 करोड़ रुपये का भुगतान
शाहपुर कंधी बांध परियोजना जुलाई में होगी पूरी कैबिनेट ने शाहपुर कंडी डैम र्माण कार्यों को गति देने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी को कुल 74.75 करोड़ रुपये का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपरोक्त निर्णय के लागू होने से शाहपुर कंडी बांध के कार्य में तेजी आएगी, जिससे 58 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ होगा और पाकिस्तान जाने वाले पानी का उपयोग भारत में विशेष रूप से पंजाब राज्य में किया जाएगा।शाहपुर कंडी बांध परियोजना के पूरा होने के बाद, पंजाब में 206 मेगावाट बिजली अतिरिक्त मिलेगी साथ ही 32173 हेक्टेयर जमीन के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध होगा। 66 प्रिंसिपल जाएंगे सिंगापुर में विशेष ट्रेनिंग के लिए कैबिनेट ने 66 प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजने की मंजूरी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।