Move to Jagran APP

Chandigarh News: खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दे रही पंजाब सरकार, 20 ग्रामीण औद्योगिक हब करेगी स्थापित: सीएम मान

Punjab News पंजाब मोहाली में 23 और 24 फरवरी को 5वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है। समिट की तैयारियों को लेकर बुधवार की शाम को मोहाली में एक निर्वाचिका सभा का आयोजन किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 02 Feb 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
पंजाब मोहाली में 23 और 24 फरवरी को 5वें 'प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट' का आयोजन
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। पंजाब मोहाली में  23 और 24 फरवरी को 5वें 'प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट' का आयोजन कर रहा है। समिट की तैयारियों को लेकर बुधवार की शाम को मोहाली में एक निर्वाचिका सभा  आयोजित की गई। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ बातचीत की।

इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को काफी बढ़ावा दे रही है। जो एक ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा और साथ ही किसानों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचाएगा।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पूरे राज्य में 20 ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित करेगी। ये हब उद्योगपतियों को अपनी इकाइयां स्थापित करने में सुविधा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होंगे। ये हब औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे।

सीएम ने दिया उद्योगपतियों को आश्वासन

भगवंत मान ने उद्योगपतियों को इन हब्स में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने एक स्पष्ट आह्वान किया कि स्थानीय उद्योग को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि इसे दुनिया भर में एक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर सके। और राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल मुहैया कराया है।

सिंगल विंडो सिस्टम को और मजबूत बनाना

मान ने यह भी कहा कि उद्योग को सुविधा देने के लिए आदमपुर, हलवारा और भिसियाना हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और मजबूत करने के लिए ज़ोरदार प्रयास कर रही है।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

मान पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पहले सिंगल विंडो सेवा महज एक दिखावा थी, जिसका कोई सार्थक उद्देश्य नहीं था, जिसने न केवल निवेशकों के मनोबल को गिराया है। बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास में भी बाधा डाली।

हालांकि, मान सरकार ने यह फैसला किया है कि सिंगल विंडो सिस्टम राज्य में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए एक वास्तविक मददगार के रूप में काम करे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।