Move to Jagran APP

Chandigarh PGI Jobs: पीजीआई में 206 पदों पर निकली भर्ती, 13 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन; जानें पूरी प्रक्रिया

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका आया है। चंडीगढ़ पीजीआई में 206 पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। खबर में विस्तार से जानिए भर्ती से जुड़ी हर बात।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 07:41 PM (IST)
Hero Image
पीजीआई में 206 पदों पर निकली भर्ती, 13 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। चंडीगढ़ पीजीआई में 206 पदों पर भर्ती को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। ग्रुप ए, बी और सी के कुल 206 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाकर आवेदन सकते हैं।

फॉर्म भरने पर जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट को 1500 रुपये और एससी व एसटी कैटेगिरी के कैंडिडेट को 800 रुपये फीस देनी होगी। लिखित परीक्षा की तारीख और सेंटर की जानकारी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के जरिए ईमेल पर भेजी जाएगी। आवेदन करते समय कैंडिडेट को ईमेल आईडी देनी होगी।

इन पदों पर पीजीआई में निकली भर्ती

पीजीआइ में असिस्टेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, ट्यूटर टेक्नीशियन बायोकेमिस्ट्री, ट्यूटर टेक्नीशियन स्पीच थैरेपी, ट्यूटर टेक्नीशियन रेडियोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन रेडियोथैरेपी, ट्यूटर टेक्नीशियन, ट्यूटर टेक्नीशियन हेमेटोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन नेफ्रोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन हिस्टोपैथोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन इम्यूनोपैथोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन मेडिकल माइक्रोबायोलाजी, ट्यूटर टेक्नीशियन मेडिकल पैरसाइटालाजी, स्टोर कीपर, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर टेक्नीशियन लैब, टेक्नीशियन ओटी, रिसेप्शनिस्ट, बायलरमैन, टेक्नीशियन ग्रेड फोर पब्लिक हेल्थ, टेक्नीशियन ग्रेड फोर आरएसी, टेक्नीशियन ग्रेड फोर मैकेनिकल, लोवर डिवीजन क्लर्क, सीआरएस असिस्टेंट ग्रेड-दो, टेक्नीशियन ग्रेड फोर प्लांट, मशालची ग्रेड दो, आफिसर अटेंडेंट ग्रेड तीन और सिक्योरिटी गार्ड ग्रेड दो व अन्य कुल 206 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शहर भर में इन जगहों पर बनाए जाएंगे सेंटर

इन 206 पदों पर भर्ती को लेकर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए देशभर में अलग-अलग राज्य में सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, बठिंडा, बेंगलुरु, चंडीगढ़/मोहाली, देहरादून, दिल्ली, गोवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे, रांची राज्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई जमीन को हाई कोर्ट में चुनौती, NHAI को नोटिस जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।