NDA Exam के लिए चंडीगढ़ के स्कूल तैयार, सेनेटाइजिंग से लेकर जैमर तक लगवाए गए
कोविड-19 के बावजूद यह पहला एग्जाम होगा जो कि ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन लिया जा रहा है। स्टूडेंट्स को सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना हाेगा।
By Vikas_KumarEdited By: Updated: Sat, 05 Sep 2020 04:45 PM (IST)
चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर]। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की तरफ से आयोजित होने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के एग्जाम के लिए शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में तैयारी पूरी हो गई है। एग्जाम छह सितंबर को मोर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट में आयोजित होगा। इसमें करीब आठ हजार स्टूडेंट्स के भाग लेने का अनुमान है। मार्निंग का एग्जाम सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे तक चलेगी, जबकि दूसरा एग्जाम दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगा। स्टूडेंट्स को सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना हाेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बावजूद यह पहला एग्जाम होगा जो कि ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन लिया जा रहा है।
सेनिटाइजिंग कराने के साथ जैमर कराए गए इस्टॉल एग्जाम से पहले सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी सेंटरों को सेनिटाइज कराया गया है। एग्जाम के लिए शनिवार को दूसरी बार सेनिटाइजिंग कराई गई है। तीसरी बार एग्जाम से पहले सुबह सात बजे सेनिटाइजिंग कराने की सभी सेंटरों ने की हुई है। इसके अलावा सभी सेंटरों पर जैमर इस्टॉल करा दिए गए है, ताकि एग्जाम बेहतर तरीके से हो सके। इसके अलावा मास्क का भी स्टॉक सभी सेंटरों की तरफ से तैयार कर लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण के लिए कोई भी चूक न रहे।
सिटिंग प्लान में कोरोना लक्षण वाले स्टूडेंट्स को अलग से बिठाने के है निर्देश यूपीएससी ने एग्जाम को बेहतर ढंग से करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें एक स्टूडेंट्स से दूसरे स्टूडेंट्स की सीट की दूसरी तीन से चार फीट की रखी गई है, जिसकी तैयारी सभी सेंटरों ने शनिवार को ही कर ली। इसके अलावा गाइडलाइन में क्लीयर किया गया है कि कोरोना संक्रमण वाला कोई भी स्टूडेंट्स यदि सेंटर पर पहुंचता है तो उसे अलग से बिठाने के निर्देश है। इसके अलावा सेंटर में एंट्री के साथ ही सभी स्टूडेंट्स का तापमान चेक करने के लिए भी मशीन स्कूल में पहुंच चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।