Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CM भगवंत मान 29 अगस्त को बठिंडा में करेंगे ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 का उद्घाटन, 5 नए खेल किए गए शामिल

मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस वाले दिन बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 का उद्घाटन करेंगे। इस बार खेडां वतन पंजाब दियां- 2023 में 5 नए खेल साईक्लिग घुड़सवारी रग्बी वुशू और वॉलीबाल (शूटिंग) शामिल किये गये हैं आयु वर्गों की संख्या भी छह से बड़ा कर आठ कर दी है।

By Rohit KumarEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 22 Aug 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री भगवंत मान ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 का करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस वाले दिन बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 का उद्घाटन करेंगे। इस बार खेडां वतन पंजाब दियां- 2023 में 5 नए खेल साईक्लिग, घुड़सवारी, रग्बी, वुशू और वॉलीबाल (शूटिंग) शामिल किये गये हैं आयु वर्गों की संख्या भी छह से बड़ा कर आठ कर दी है।

खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्यमंत्री की ओर से पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि इस बार 35 खेलों में आठ आयु वर्गों के मुकाबले करवाए जाएंगे।खेल मंत्री ने आगे बताया कि इस बार आठ आयु वर्ग अंडर 14, अंडर 17, अंडर 21, 21-30 साल, 31- 40 साल, 41- 55 साल, 56- 65 साल और 65 साल से आयु वर्ग शामिल हैं।

इन खेलों के करवाए जाएंगे मुकाबले

एथलैटिकस, हाकी, फ़ुटबाल, वालीबाल (शूटिंग और स्मैशिंग), कबड्डी (सर्कल और नेशनल स्टाइल), हैंडबाल, मुक्केबाज़ी, बास्केटबाल, कुश्ती, जूडो, तीरअंदाजी, निशानेबाजी, पावर लिफ्टिंग, लान टैनिस, बैडमिंटन, किक बाक्सिंग, काएकिंग और कैनोइंग, खो खो, जिम्नास्टिक, तैराकी, नैटबाल, गतका, शतरंज़, टेबल टैनिस, रोलर स्केटिंग, वेटलिफटिंग, सॉफ्टबाल, रोइंग, घुडसवारी, साईक्लिंग, वुशू, रग्बी और तलवारबाजी खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे।

अक्तूबर में होंगे राज्य स्तरीय मुकाबले

मीत हेयर ने आगे बताया कि ब्लाक स्तरीय मुकाबले 1 से 10 सितंबर तक, जिला स्तरीय मुकाबले 16 से 26 सितंबर तक और राज्य स्तरीय मुकाबले 1 से 20 अक्तूबर तक करवाए जाएंगे। राज्य स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 10, 7 और 5 हजार रुपए के इनाम मिलेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें