Punjab Weather News: पंजाब में झमाझम बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट; किसानों को भी होगा फायदा
पंजाब में मानसून की एंट्री (Punjab Weather Update Today) हो चुकी है। पंजाब के कई जिलों में जमकर बारिश हुई तो वहीं मौसम विभाग ने एक से चार जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से लोगों को तो गर्मी से राहत मिल ही रही है वहीं किसानों के लिए भी बारिश काफी फायदेमंद रहेगी।
जागरण टीम, लुधियाना/शिमला/नई दिल्ली। पंजाब व हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत में अब मानसून झमाझम बरसेगा। मौसम विभाग ने एक से चार जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है।
पंजाब के कई जिलों में रविवार को भी कई जगह जमकर वर्षा हुई, जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहे। चार जुलाई पर भारी वर्षा होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं खेतों में लगी धान की फसल को भी पानी मिलेगा।
चार जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
अमृतसर में रविवार को 7.0 मिलीमीटर और पठानकोट व मोगा में 1.0 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। गुरदासपुर, लुधियाना व रूपनगर में बूंदाबांदी हुई।वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार जुलाई तक पंजाब में भारी वर्षा की संभावना है। हालांकि पांच जुलाई से मौसम साफ हो जाएगा।
हिमाचल में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर बाकी जिलों में आंधी, भारी वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।हिमाचल में जून में सामान्य वर्षा 101.1 मिमी की अपेक्षा 51.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक कांगड़ा में 23 मिलीमीटर व धर्मशाला में 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।