Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ एक्शन मोड में सीएम भगवंत मान, लॉ एंड ऑर्डर के लिए दिए ये निर्देश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम मान ने पंजाब में फैल रहे ड्रग्स तस्करी पर भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव के बाद भगवंत मान एक्शन मोड में है। सोमवार को भी उन्होंने सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक की थी।
एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम मान ने कांस्टेबल से लेकर ऊपर तक के सभी पुलिस अधिकारियों के तबादले करने के निर्देश जारी किए हैं। पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा।
नशे के खिलाफ एक्शन में सीएम
पंजाब में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में हैं। सीएम ने ड्रग तस्करी में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल बर्खास्तगी का आदेश दिया है।
VIDEO | Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) issued instructions to make transfers of all police officials from constable rank upwards. There will be a massive reshuffle. As well, the CM called for strict action and immediate dismissal of police officials involved in drug… pic.twitter.com/reiVgaF9FE
— Press Trust of India (@PTI_News) June 18, 2024
कल सभी जिलों की डीसी के साथ की थी बैठक
पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को जिले की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक कर सरकार की जन हितैषी योजनाओं की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अगर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार, लोगों की परेशानी सामने आती है तो सीधे तौर पर डीसी और एसएसपी जिम्मेदार होंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।