रेलवे ने नहीं दी ट्रेन तो CM मान ने निकाला दूसरा तरीका, अब हवाई जहाज से बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ यात्रा; पढ़ें पूरा प्लान
केंद्र सरकार की ओर से जनरेटरों की कमी का कारण बताकर दूरदर्राज के तीर्थ स्थलों को जाने के लिए रेलगाड़ियां मुहैया करवाने में असमर्थता दिखाने के बाद अब पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर और पैसेजेंटर एयरक्राफ्ट के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर भेजने की योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री ने 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की तीर्थ यात्रा योजना को लेकर एक नई डेवलपमेंट सामने आ रही है।
केंद्र सरकार की ओर से जनरेटरों की कमी का कारण बताकर दूरदर्राज के तीर्थ स्थलों को जाने के लिए रेलगाड़ियां मुहैया करवाने में असमर्थता दिखाने के बाद अब पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर और पैसेजेंटर एयरक्राफ्ट के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर भेजने की योजना तैयार की है।
'केंद्र सरकार नहीं करने दी रही काम'
हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि जल्द ही इस बारे में वह मीडियाकर्मियों के साथ योजना को साझा करेंगे।दरअसल, यह मामला बीते कल आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में सामने आया जब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार काम करने नहीं दे रही हैं।
हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाएगी पंजाब सरकार
उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने में बाधाएं उत्पन्न कर रही है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ योजना के लिए रेलगाड़ियां मुहैया न करवाने के बारे में बैठक में बात रखी।इस पर अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इसके लिए हवाई जहाज के जरिए लोगों को तीर्थ स्थलों पर भेजने पर विचार करने को कहा । पार्टी के एक सीनियर नेता ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि योजना फाइनल होते ही मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।