Punjab News: कई राज्यों में कांग्रेस-आप साथ तो पंजाब में बने प्रतिद्धंद्धी, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कर रहे तीखा हमला
Arvind Kejriwal Arrest कई राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ हैं लेकिन पंजाब में एक दूसरे के प्रतिद्धंद्धी बने हुए हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने तीखा हमला किया है। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता संकट की घड़ी में आप के साथ हैं। राहुल गांधी प्रियंका गांधी जैसे नेताओं ने जहां उनके पक्ष में ट्वीट किए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में हाथ मिलाया है, लेकिन पंजाब में प्रतिद्वंद्वी बनने का फैसला किया है। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है। शराब घोटाले में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrest) को लेकर कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई व प्रमुख नेताओं ने उन पर (केजरीवाल) पर तीखा हमला किया, जिस से साफ है दोनों पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता संकट की घड़ी में आप के साथ हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे नेताओं ने जहां उनके पक्ष में ट्वीट किए हैं वहीं कई अन्य सीनियर नेता आप के प्रदर्शन में भी उनके साथ खड़े दिखाई दिए।
केजरीवाल के पक्ष में ट्वीट कर रहे वड़िंग
पंजाब में स्थिति इसके ठीक विपरीत है जहां कुछ विधायक सीधा हमला करने से बच भी रहे हैं। वहीं अमरिंदर सिंह वड़िंग जो कांग्रेस के प्रदेश प्रधान हैं वह अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा न विरोध कर रहे हैं न ही पक्ष में हैं।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'जहरीली शराब से 21 मौतों को लेकर सरकार चुप', तरुण चुघ ने भगवंत मान सहित आप नेताओं पर कसे तंज
वह शुरू से आप और कांग्रेस के समझौते के खिलाफ हैं। परंतु परगट सिंह और सुखपाल खेहरा सरीखे नेता तो सीधा हमला कर रहे हैं। परगट सिंह ने कहा कि आप के जो नेता इस गिरफ्तारी को गलत बता रहे हैं उन्हें यह भी देखना चाहिए कि वह पंजाब में क्या इसी प्रकार एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए नहीं कर रहे हैं।
सुखपाल खेहरा ने कही ये बात
कांग्रेस के विधायक सुखपाल खेहरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल को ईडी की ओर से शराब घोटाले का "किंगपिन" कहने से लेकर मेरे खिलाफ उनके फर्जी आरोपों और जब मैं जेल में था तब पंजाब में सार्वजनिक मंच से मुझे तस्कर कहने का करारा जवाब मिला होगा। “जो बोओगे वही काटोगे” वाली कहावत इन नकली क्रांतिकारियों पर लागू होती है। ध्यान रहे की आप की राज्य सरकार ने नशा तस्करी के मामले में सुखपाल सिंह खैहरा को गिरफ्तार किया था और वह लंबे समय तक जेल में रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।