Chandigarh News: कांग्रेस नेता एचएस लकी ने HC से मांगी सुरक्षा, कोर्ट ने आर्म्ड पुलिस कर्मी की तैनाती के दिए आदेश
Chandigarh News चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एक आर्म्ड पुलिस कर्मी की तैनाती के आदेश दिए हैं। लकी की तरफ से बताया गया कि उन्हें हाल ही में पाकिस्तानी नंबर से धमकियां भी मिली थी। इसलिए उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है। कोर्ट ने लकी की सुरक्षा में तत्काल एक आर्म्ड पुलिस कर्मी की तैनाती के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में चंडीगढ़ प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है।
लकी ने प्रशासन पर लगाया आरोप
लकी की तरफ से बताया गया कि उन्हें हाल ही में पाकिस्तानी नंबर से धमकियां भी मिली थी। इसलिए उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।
लकी का कहना है कि उन्होंने पहले भी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को रिप्रजेंटेशन दी थी, लेकिन उनकी इस मांग पर चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस ने अभी तक कोई कारवाई नहीं की है। वहीं अब लकी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है।
यह भी पढ़ें: 24 हजार बूथ... 2 करोड़ से अधिक मतदाता; पंजाब में सभी तैयारियां पूरी, CEO सीबिन सी ने बताया चुनावी प्लान