पंजाब में कांग्रेस का तीन सांसदों और संगरूर में खेहरा पर दांव, आज CEC की बैठक में लग सकती है प्रत्याशियों पर मुहर
Congress Candidates List for Punjab कांग्रेस पंजाब में उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। शुक्रवार को नई दिल्ली में चेयरमैन भक्त चरणदास की अध्यक्षता में चार घंटे बैठक तक उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया। केंद्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) की शनिवार दोपहर बाद होने वाली बैठक में सिर्फ प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगनी बाकी है। बता दें कि कांग्रेस निवर्तमान सांसदों पर दांव खेलने की तैयारी में है।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। Congress Candidates List for Punjab: पंजाब में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में चेयरमैन भक्त चरणदास की अध्यक्षता में चार घंटे बैठक तक मंथन किया।
बैठक में उन सीटों पर चर्चा हुई जहां उम्मीदवार घोषित करने में कोई मुश्किल नहीं है। स्क्रीनिंग कमेटी में तीन निवर्तमान सांसदों को फिर उतारने पर लगभग सहमति है।
जालंधर से चरणजीत चन्नी का नाम तय!
इसके अलावा जिला कपूरथला के भुलत्थ क्षेत्र से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को संगरूर, पिछले दिनों कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी को पटियाला व चौधरी परिवार के विरोध के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को जालंधर से उतारना तय है। केंद्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) की शनिवार दोपहर बाद होने वाली बैठक में सिर्फ मुहर लगनी बाकी है।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा व पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस आज करेगी प्रत्याशियों के नाम फाइनल, भूपेंद्र हुड्डा नहीं लड़ेंगे चुनाव; सैलजा-श्रुति दिखेंगे रण के लिए तैयार
बैठक में यह सहमति बनी कि श्री आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और अमृतसर से गुरजीत औजला को टिकट दिया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।