कांग्रेस विधायक खैरा ने पंजाब के मंत्री का 'अश्लील वीडियो' गवर्नर को सौंपा, की फोरेंसिक जांच की मांग
पंजाब की राजनीति में जल्द ही भूचाल आ सकता है। कांग्रेस विधायक ने पंजाब के एक मंत्री का अश्लील वीडियो राज्यपाल को सौंपा है। कांग्रेस विधायक ने वीडियो सौंप कर फोरेंसिक जांच की मांग की है ताकि इसकी प्रमाणिकता साबिक हो सके।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 01 May 2023 07:15 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को 'आप' के एक कैबिनेट मंत्री की अश्लील वीडियो क्लिप सौंप जांच की मांग की है। सोमवार को खैरा ने राज्यपाल को दो वीडियो सौंपी। उन्होंने मांग की है कि इन वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाई जाए, ताकि इन वीडियो की प्रमाणिकता साबित हो सके।
इसी कड़ी में खैरा ने एक मांग पत्र लाल चंद कटारूचक को लेकर भी दिया है। जिसमें विधायक ने कहा है कि मंत्री ने अपने रिश्तेदारों को नौकरियां दी हैं। इसलिए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
राज्यपाल को वीडियो क्लिप और मांग पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए खैरा ने कहा कि एक वीडियो चार मिनट और दूसरी वीडियो आठ मिनट की है। खैरा ने कहा कि यह वीडियो पंजाब पुलिस को सौंपी जा सकती थी, लेकिन पुलिस इस मामले को दबा देती, क्योंकि पंजाब पुलिस पहले ही आम आदमी पार्टी के कई मामलों को दबा चुकी है।
Friends,i met the Hon’ble Governor PB today to hand over highly objectionable video clips of gross misconduct by @AamAadmiParty Minister of PB and sought their forensic verification & if genuine said Minister should be dropped from @BhagwantMann cabinet & arrested. @INCIndia
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) May 1, 2023
किस मंत्री का है वीडियो?सुखपाल सिंह खैरा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वीडियो किस मंत्री का है। जब पत्रकारों ने इसपर उनसे सवाल पूछा तो खैरा बोले, "सब कुछ जल्द ही सामने आ जाएगा।"
लाल चंद कटारूचक को बर्खास्त करने की मांगकांग्रेस विधायक खैरा ने राज्यपाल से खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक को कैबिनेट से बर्खास्त करने और तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर भी मांग पत्र सौंपा। खैरा ने आरोप लगाया कि कटारूचक ने अपने बेटे को निजी टेलीफोन अटेंडेंट और साली के बेटे को विशेष सहायक व एक अन्य रिश्तेदार को खानसामा लगाया है। उनका कहना है कि सरकार ने कहा था कि कोई भी मंत्री व विधायक अपने रिश्तेदारों को अपने सहायक के रूप में नहीं रख सकते है, इसलिए कटारूचक को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए।
विवादों में AAP के मंत्री और नेताबता दें कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर 'आप' सरकार को अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान डा. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरारी को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाना पड़ा था। जबकि बठिंडा देहाती के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।पिछले दिनों ही जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज के पिता सुरेंदर कंबोज को पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। 17 अगस्त, 2022 को सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का दूसरी शादी का विवाद सामने आया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।