खालिस्तान विवादों में घिरे सिंगर शुभ के समर्थन में उतरे कांग्रेस पंजाब प्रमुख, बोले- युवाओं को न करें बदनाम
Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh भारत-कनाडा विवाद के बीच पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का बयान सामने आया है। एक तरफ उन्होंने खालिस्तान विचार का कड़ा विरोध किया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने विवादित सिंगर शुभ का समर्थन भी किया है। उन्होंने कहा कि यदि आप शुभ जैसे हमारे युवाओं पर राष्ट्र-विरोधी का लेबल लगाते हैं तो हम इस बात का भी कड़ा विरोध करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:39 AM (IST)
पंजाब, एएनआई। Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh: भारत ने कनाडा के प्रति एक और सख्त एक्शन लेते हुए कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा (Visa Service Suspended) को निलंबित कर दिया है। कनाडा के पीएम के बेतुके बयान के बाद से ही दोनों देशों के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं।
दोनों देशों के विवाद के बीच पंजाब कांग्रेस कमेटी (PPCC) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Waring) का बयान सामने आया है। जहां, एक तरफ उन्होंने खालिस्तान (Khalistan) के विचार का कड़ा विरोध किया तो वहीं दूसरी ओर वह विवादित सिंगर शुभ का समर्थन करते हुए भी नजर आए।
पंजाबी सिंगर शुभ के समर्थन में उतरे अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम खालिस्तानी विचारों का कड़ा विरोध करते हैं, लेकिन साथ ही हमारे युवाओं को देशद्रोही बताने के भी सख्त खिलाफ हैं।अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी खालिस्तानी विचारों के सख्त खिलाफ है और ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों का भी विरोध करती हैं। लेकिन, हमारे पंजाबी सिंगर शुभ (@Shubhworldside) जैसे युवाओं पर यदि आप राष्ट्र-विरोधी का लेबल लगाते हैं, तो हम इस बात का भी कड़ा विरोध करते हैं, जबकि वह हमेशा से पंजाब के लिए बोलते हैं।
While we at @INCPunjab strongly oppose the idea of Khalistan & have actively fought our battles against anti national forces, I strongly oppose labelling of our youngsters like @Shubhworldwide, who speak for Punjab as anti nationals. We Punjabis don’t need to give any proofs…
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) September 22, 2023
'हमारे युवाओं को बदमान न किया जाए'
राजा वड़िंग ने कहा कि हम पंजाबियों को अपनी राष्ट्रीयता के बारे में कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है। हमें कमजोर करने के लिए पंजाबियों के खिलाफ कुछ ताकतों द्वारा चलाया जा रहा यह दुष्प्रचार बेहद निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवाओं को कलंकित करने के प्रयासों का विरोध करना चाहिए। जय हिन्द! जय पंजाब!यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर शुभ को भारत के अपमान का मिला अंजाम, मुंबई में होने वाला शो रद्द; पहले पोस्टर पर पोती गई थी कालिख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।