पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट?
पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की स्वीकृति के बाद सूची जारी कर दी गई है। सूची के अनुसार डेरा बाबा नानक से कांग्रेस ने जतिंदर कौर छब्बेवाल से रनजीत कुमार गिद्दड़बाहा से अमरिता वड़िंग बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लो और सिताई सीट से हरिहर रॉय सिंहा को टिकट दिया है
एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की स्वीकृति के बाद सूची जारी कर दी गई है। सूची के अनुसार, डेरा बाबा नानक से कांग्रेस ने जतिंदर कौर, छब्बेवाल से रनजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमरिता वड़िंग, बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लो को टिकट दिया है। इसे के साथ पश्चिम बंगाल के लिए भी कांग्रेस ने उम्मीदवारों का एलान किया है। यहां सिताई सीट से हरिहर रॉय सिंहा को टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने भी जारी की लिस्ट
वहीं, आज ही भारतीय जनता पार्टी ने भी उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देड़बाहा से सरदार मनप्रीत बादल तो वहीं बरनाला विधानसभा सीट से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दिया है।ये है पूरा शेड्यूल
उपचुनाव के विवरण की बात करें तो मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि इन उपचुनावों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी (कर दी गई है) नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। सिबिन सी ने कहा कि मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यहां कितने हैं वोटर्स
जानकारी के अनुसार चारों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यह संख्या 696,316 है और चुनाव के लिए यहां कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डेरा बाबा नानक में 193,268 मतदाता हैं और 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 159,254 है और 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की कुल संख्या 166,489 है और 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरनाला में 177305 मतदाता और 212 मतदान केंद्र हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कौन संभालेगा जिम्मेदारी
गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता को डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल चब्बेवाल के लिए जिला चुनाव अधिकारी के रूप में काम करेंगी।कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए भी जारी किए नाम
- सीताई-एससी- हरिहर राय सिंघा
- मदारीहाट-एसटी- बिकाश चैंप्रो मैरी
- नैहाटी- परेश नाथ सरकार
- हरोआ- हबीब रेजा चौधरी
- मेदिनीपुर-श्यामल कुमार घोष
- तालडंगरा- तुषारकांति सन्निग्रही