Move to Jagran APP

Chandigarh News: विधायक चौधरी विक्रमजीत को कांग्रेस ने किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लगे आरोप

कांग्रेस ने फिल्लौर से विधायक चौधरी विक्रमजीत को पार्टी विरोधी गतिविधियां और बयानबाजी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने विधायक चौधरी विक्रमजीत को निलंबित कर दिया है। जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट देने के कारण चौधरी परिवार काफी दिनों से विरोध कर रहा था। विक्रमजीत पार्टी के दूसरे ऐसे विधायक हैं जिन्हें निलंबित किया गया है।

By Inderpreet Singh Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:37 PM (IST)
Hero Image
विधायक चौधरी विक्रमजीत को कांग्रेस ने किया निलंबित (फाइल फोटो)।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। पार्टी विरोधी गतिविधियां व बयानबाजी को लेकर कांग्रेस ने फिल्लौर से विधायक चौधरी विक्रमजीत को निलंबित कर दिया है। चौधरी की मां व पूर्व सांसद स्वर्गीय संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर ने पिछले दिनों भाजपा ज्वाइन कर ली थी। चौधरी परिवार जालंधर में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट देने का विरोध कर रहा था।

विक्रमजीत पार्टी के दूसरे ऐसे विधायक हैं जिन्हें निलंबित किया गया है। इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के भतीजे व अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ को भी पार्टी ने निलंबित किया था। कांग्रेस के विधान सभा में 18 विधायक है। इसमें से चब्बेवाल के विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी व विधान सभा से इस्तीफा देकर आप से लोक सभा प्रत्याशी बने।

वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के 17 विधायक ही रह गए है। जबकि दोनों निलंबित विधायकों का अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से संबंध जुड़ गया है, जिसे देखते हुए कांग्रेस के पास 15 विधायकों ही रह गए है। बता दें कि तीन वर्षों में पंजाब की राजनीति में यह तीसरा मौका है कांग्रेस ने अपने सांसद व विधायक को निलंबित किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस ने पटियाला से सांसद परनीत कौर को निलंबित किया था। जोकि अब भाजपा में हैं।

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नेपाली छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस

पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे विक्रमजीत

दोआबा में कांग्रेस के लिए दलित राजनीति में मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि मोहिंदर सिंह केपी कांग्रेस छोड़ कर शिरोमणि अकाली दल से लोक सभा प्रत्याशी बन गए है तो होशियारपुर से डॉ. राजकुमार चब्बेवाल आप से प्रत्याशी है। चौधरी विक्रम को पार्टी ने निलंबित किया और करमजीत कौर भाजपा में जा चुकी है। जबकि सुशील रिंकू 2023 में ही कांग्रेस को छोड़ गए थे।

पार्टी के प्रदेश प्रधारी दविंदर यादव की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बार-बार समझाने के बावजूद चौधरी विक्रमजीत पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे है। जिसके कारण उन्हें अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है।

आखिर क्यों हुआ निलंबन

पार्टी अगर विधायक को निष्कासित करती है तो उसे आजाद विधायक का दर्जा मिल जाता है। एसे में विधायक किसी भी पार्टी में जा सकता है। दलबदल कानून के तहत निलंबित विधायक को अगर किसी अन्य पार्टी में जाना है तो उसे इस्तीफा देना पड़ता है। इसलिए पार्टी निलंबन का सहारा लेती है। ताकि विधायक किसी अन्य पार्टी में न जा सके।

5 सीटों पर थोड़ा और समय लेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए है। जबकि उसे 5 बची हुई सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने है। इन सीटों पर पार्टी अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। जानकारी के अनुसार पार्टी इन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने से पहले पटियाला और अमृतसर में चल रहे विरोध को खत्म करवाना चाहती है। जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पटियाला और अमृतसर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और विरोध के स्वरों को शांत करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद ही पार्टी टिकटों का बंटवारा करेगी। बता दें, कांग्रेस को फिरोजपुर, लुधियाना, गुरदासपुर, खडूर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में उम्मीदवारों का चयन करना है।

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: चुनावी रैलियों में सरकारी बसों के इस्तेमाल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, पंजाब सरकार से मांगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।