Move to Jagran APP

निर्माण पूरा होने के बावजूद सफेद हाथी बना Sports Complex-8, उद्घघाटन में देरी पर प्रशासन ने दी ये दलील

करोड़ों की लागत से बना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अभी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपने सभी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोल दिए हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 24 Aug 2020 10:54 AM (IST)
Hero Image
निर्माण पूरा होने के बावजूद सफेद हाथी बना Sports Complex-8, उद्घघाटन में देरी पर प्रशासन ने दी ये दलील
चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। कोरोना महामारी के बीच यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपने तमाम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खिलाड़ियों के लिए खोल दिए हैं। इन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल गतिविधियां भी जारी हैं। बावजूद इसके गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-8 में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर अभी भी अपने उद्घघाटन को तरस रहा है। स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की मानें तो इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को अभी प्रशासन ने यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हैंडओवर नहीं किया है, जिस वजह से करोड़ों रुपये की लागत से बना हुआ यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सफेद हाथी बना हुआ है। दूसरी तरफ प्रशासन की दलील है कि कोरोना महामारी के चलते इसके उद्घाटन में देरी हुई है अन्यथा इसे अभी तक स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हैंडओवर कर दिया जाता।

खेर ने उद्घघाटन के समय ही की थी जल्द शुरू करने की घोषणा

सांसद किरण खेर ने इस मल्टीपर्पज इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स का नींव पत्थर साल 2017 में रखा था। उसी दौरान खेर ने कहा था कि जल्द से जल्द इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाया जाएगा, ताकि स्कूल व सेक्टर के खिलाड़ी बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठा सकें। दो करोड़ की लगी लागत से इस स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाया गया है। पहले निर्माणकार्य में देरी अब जब इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है तो अब इसके उद्घाटन में देरी हो रही है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।

 

इन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इन खेलों की मिलेगी कोचिंग

वैसे तो जीएमएसएसएस -8 स्कूल वालीबॉल, हैंडबॉल, बेसबॉस और साफ्टबॉल जैसी खेलों के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है। बावजूद इसके इस मल्टीपर्पज इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस हॉल ,बैडमिंटन कोर्ट्स, स्कवैश कोर्ट्स, जिमनेजियम हाल और एंट्रेंस हाल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। फिलहाल प्रशासन ने अभी इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का मल्टीपर्पज हॉल और स्विमिंग पूल तैयार है। अब इससे स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट अपनी जरूरतों के हिसाब से डिवलप करेगा।

हैंडओवर होने के बाद शुरू हो पाएंगी खेल गतिविधियां

स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के जिला खेल अधिकारी रविंद्र सिंह लाडी ने बताया कि अभी प्रशासन ने यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हैंडओवर नहीं किया है। जैसे ही यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के पास हैंडओवर हो जाएगा, इसे खिलाड़ियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।