जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर मैकडी चौक की रिंग रोड पर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू, जानें कब तक होगा पूरा
जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर मैकडी चौक की रिंग रोड पर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगेगा। इसके बनने से डेराबस्सी अंबाला दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 01:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली। चंडीगढ़ से जीरकपुर आने जाने वालों को 2023 तक जाम से निजात मिल जाएगी। लोगों को स्मूथ ट्रैफिक मुहैया करवाने के लिए जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर मैकडी चौक की रिंग रोड पर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगेगा। हालांकि चंडीगढ़ से पटियाला की ओर जाने वाले ट्रैफिक की समस्या वैसी की वैसी रहेगी। प्रोजेक्ट पर करीब 48 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे डेराबस्सी, अंबाला दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
जीरकपुर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम मैकडी चौक, सिंघपुरा चौक, पटियाला रोड पर होता है। यह फ्लाईओवर सिंघपुरा और मैकडी चौक के जाम को बिल्कुल खत्म कर देगा। इससे पूरे शहर में जाम से राहत मिल जाएगी, क्योंकि यहीं दो प्वाइंट ऐसे हैं, जहां वाहन रोड क्रॉस करते हैं और साथ ही यहां पर फूड आउटलेट और डी-मार्ट भी हैं। यहां पर भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।फ्लाईओवर जीरकपुर के बेस्ट प्राइस के सामने से शुरू किया जाएगा और सिंघपुरा चौक से थोड़ा आगे जीबीपी सैंट्रम के आफिस तक बनाया जाएगा। उसके बाद मैकडी चौक लाइट प्वाइंट से शुरू होकर घग्गर पुल से पहले 300 मीटर पहले खत्म कर दिया जाएगा। यह फ्लाईओवर दो पार्ट में बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इसमें दो अंडरब्रिज बनाए जाएंगे। जिसमें सिंघपुरा चौक और मैकडी चौक पर भी अंडरब्रिज बनाया जाएगा। रिंग रोड की क्रासिंग पर लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे मोहाली से पंचकूला को जाने वाले वाहनों और चंडीगढ़ से अंबाला जाने वाले वाहन रेड लाइट्स पर रुककर आगे जा सकेंगे।
बीच में इसलिए नहीं बना रहे फ्लाईओवरएनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि यहां बीच में फ्लाईओवर इसलिए नहीं बनाया जा रहा है, क्योंकि भविष्य में मोहाली से पंचकूला जाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा सकता है। एनएचआइ के प्रोजेक्ट निर्देशक प्रदीप अत्री ने बताया कि प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट से लोगों को राहत मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।