Move to Jagran APP

पीयू से रिलीव हुए कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन परविंदर सिंह, अब इनको मिली जिम्मेदारी

प्रो. परविंदर सिंह की नियुक्ति मोहाली स्थित रयात बहारा यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति हुई है। सीओई पोस्ट कैंपस के मुख्य पदों में से एक है। इस समय कैंपस में सभी यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:17 AM (IST)
डॉ. जगत भूषण को कार्यकारी सीओई बनाया गया है।
चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। पंजाब यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (सीओई) प्रो. परविंदर सिंह को मंगलवार को उनके पद से रिलीव किया गया। परविंदर की नियुक्ति मोहाली स्थित रयात बहारा यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति हुई है। पीयू कुलपति प्रो. राजकुमार द्वारा मंगलवार को नए सीओई के नाम की घोषणा कर दी गई है। डॉ. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. जगत भूषण को कार्यकारी सीओई बनाया गया। पीयू कुलपति प्रो. राजकुमार ने इसकी घोषणा की।

सीओई पोस्ट कैंपस के मुख्य पदों में से एक है। आगामी परीक्षाओं का लेखा जोखा सीओई कार्यालय में तैयार किया जाता है। कैंपस में नए एकेडमिक सत्र की शुरुआत होने वाली है। वही कैंपस में सभी यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में सीओई पद को खाली नहीं रखा जा सकता। परविंदर के जाने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में कई पद ऐसे हैं जिन पर कार्यकारी नियुक्तियां की हुई है।

सीनियर शिक्षकों में की जाती है प्रोफेसर जगत भूषण की गिनती

प्रो. जगत भूषण पंजाब यूनिवर्सिटी के उन शिक्षकों में शुमार हैं जिन्हें लंबा शैक्षणिक अनुभव है। उसके अलावा जगत भूषण काफी सीनियर प्रोफेसर है। सूत्रों के अनुसार कुलपति प्रो. राजकुमार के साथ उनके संबंध भी बहुत अच्छे हैं। इन सभी बातों के साथ ही कैंपस में ऐसा कोई भी शिक्षक नजर नहीं आता जो कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के पद पर काबिज हो। सीनेट और सिंडीकेट की मंजूरी के बाद दिया गया कार्यकारी पद जानकारी के अनुसार जगत भूषण को कार्यकारी पद देने के लिए सीनेट और सिंडीकेट की मंजूरी मिली है। हालांकि कैंपस में सीनेट तो अभी फिलहाल नहीं है, लेकिन सिंडिकेट के सदस्यों के सामने जगत भूषण के नाम का प्रपोजल रखा गया था जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी।

आगामी आदेश तक बने रहेंगे सीओई

कुलपति ने कहा कि जगत भूषण को भी फिलहाल कार्यकारी पद दिया गया है। क्योंकि पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन परविंदर की नियुक्ति रात बहारा यूनिवर्सिटी में बताओ कुलपति हुई है। ऐसे में अगले आदेश आने तक जगत भूषण ही कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के पद पर बने रहेंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।