पंजाब में कोरोना का हमला, 12 दिनों में दोगुने हुए पॉजिटिव मामले, डॉक्टर समेत सात और संक्रमित
पंजाब में कोराेना वायरस का हमला रुक नहीं रहा है। राज्य में 12 दिनों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज दोगुने हो गए। राज्य में एक डाॅक्टर सहित नए सात मरीजों में कोराना की पुष्टि हुई है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 03:50 PM (IST)
जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 का हमला जारी है और राज्य में पॉजिटिव केस का सिलसिला थम नहीं रहा है। राज्य में 12 दिनों में कोराेना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। राज्य में सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें पांच पटियाला और एक-एक केस मोहाली व जालंधर में रिपोर्ट हुआ। इसके साथ ही पंजाब में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 251 पहुंच गई है। पंजाब में 9 अप्रैल को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 थी।
पटियाला जिले के राजपुरा में प्राइवेट अस्पताल के एक डॉक्टर सहित पांच लोग संक्रमित पाए गए। सभी पहले पॉजिटिव आई एक बुजुर्ग महिला व उसके परिवार के संपर्क में आए थे। महिला का परिवार इसी डॉक्टर से इलाज करा रहा था। अस्पताल को सील कर दिया गया है। अब सेहत विभाग डॉक्टर, उनके स्टाफ के सदस्यों व परिवार के लोगों के भी सैंपल लेगा।सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा के मुताबिक राजपुरा की महिला के परिवार के छह सदस्य पॉजिटिव आ चुके हैं। अब जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है। वहीं, जालंधर के एक संस्थान में काम करने वाले मखदूमपुरा निवासी 35 वर्षीय युवक के पॉजिटिव आने के बाद यहां अब 48 पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, मोहाली के नयागांव में 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 62 पहुंच गई है।
----12 दिन की स्थिति
दिन- पॉजिटिव20 अप्रैल- 219 अप्रैल- 418 अप्रैल- 1817 अप्रैल- 1716 अप्रैल- 815 अप्रैल- 514 अप्रैल- 613 अप्रैल- 912 अप्रैल- 1011 अप्रैल- 1010 अप्रैल- 209 अप्रैल तक- 131-----------
कोरोना मीटर...अब तक पॉजिटिव केस: 251अब तक मौतें: 16ठीक हुए: 38नए पॉजिटिव मामले: 7मौजूदा पॉजिटिव- 197जमाती पॉजिटिव- 27अब तक सैंपल लिए - 6797नेगेटिव आए- 6273रिपोर्ट का इंतजार 273---पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव केस- मौतमोहाली- 62- 2
जालंधर- 48- 2पटियाला- 31- 0पठानकोट- 24 - 1नवांशहर- 19- 1लुधियाना- 15- 4अमृतसर- 11- 2मानसा- 11- 0होशियारपुर- 7- 1मोगा- 4- 0फरीदकोट- 3- 0
रूपनगर- 3- 1संगरूर- 3- 0बरनाला- 2- 1फतेहगढ़ 2- 0कपूरथला- 2- 0गुरदासपुर- 2- 1मुक्तसर- 1- 0फिरोजपुर- 1- 0----------------------------------------
कुल- 251- 16------------मध्य प्रदेश व हरियाणा से लौटे पांच लोग किए थे क्वारंटाइन, सभी फरारपटियाला। मध्य प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर घग्गा इलाके में पहुंचे पांच लोग एकांतवास छोड़कर फरार हो गए। इन लोगों को मेडिकल टीम ने 14 दिन के लिए एकांतवास में रहने के निर्देश दिए थे। बाद में मेडिकल टीम चेक करने पहुंची तो पता चला कि पांचों लोग घर से बिना बताए फरार हो गए हैं। घग्गा पुलिस ने सेक्टर अफसर अशोक कुमार के बयानों पर घर से भागे आरोपित दर्शन राम व उसके बेटे शिव कुमार, बिक्कर ङ्क्षसह, मंजीत राम व बिट्टू राम के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी लोग कंबाइन ड्राइवर व मजदूर हैं।
सेक्टर अफसर कम नगर पंचायत के ईओ अशोक कुमार ने बताया कि दर्शन राम 9 अप्रैल को मध्य प्रदेश से और उसका बेटा 11 अप्रैल को हरियाणा से अपने घर पहुंचा था। बिक्कर ङ्क्षसह व मंजीत राम पांच अप्रैल को हरियाणा से और बिट्टू राम 14 अप्रैल को घग्गा लौटे थे। इसके बाद इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था। 15 अप्रैल को यह सभी लोग फरार हो गए। पहले भी भाग चुके हैं आठ लोग
पातड़ां व घग्गा इलाके में बाहरी राज्यों से लौटने के बाद एकांतवास के दौरान भागने की सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था क्योंकि यह लोग एकांतवास छोड़ फरार हो गए थे। ये लोग दिल्ली, हरियाणा, व मध्यप्रदेश से आए हुए थे।कोरोना वायरस के चलते यूपी व एमपी से 29 मार्च को कुछ कंबाइन ड्राइवर घर लौटे थे जिसके बाद सेहत विभाग की मेडिकल टीम ने इन्हें क्वारंटाइन किया था। टीम दोबारा से इन लोगों के घर पहुंची तो चारों हरप्रीत सिंह बलजीत सिंह, सोनू सिंह, शैली सिंह फरार मिले। पातड़ां में 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश से आया ज्यूणा सिंह 12 अप्रैल को भाग गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Fight against coronavirus: दिल्ली के संकट में बढ़ने से हरियाणा की चिंता बढ़ी, राहत मुश्किल
यह भी पढ़ें: विरोध के बाद कैप्टन सरकार का यू टर्न, पहले दी दुकानें खोलने की इजाजत और शाम को वापस लिया
यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें