पंजाब में तेज हुआ कोरोना वायरस का हमला, एक ही दिन में 20 पॉजिटिव केस की पुष्टि, छह जमाती
पंजाब में कोरोना वायरस का हमला बढ़ा दिया है। पंजाब में एक ही दिन में कोराेना के 20 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 10:14 AM (IST)
चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ गए हैं। राज्य में एक ही दिन में कोरोना वायरस COVID-19 के 20 पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप है। 7 मार्च को पहला केस रिपोर्ट होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन में 20 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 99 हो गई है। इनमें से 14 ठीक हो गए है। ठीक हुए मरीजों में सबसे ज्यादा आठ नवांशहर से हैं। अब तक आठ संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह मौजूदा समय में 77 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
99 पहुंची अब तक संक्रमित लोगों की संख्या, 14 ठीक हुए, सबसे ज्यादा आठ नवांशहर मेंमोहाली के डेराबस्सी इलाके के एक ही गांव जवाहरपुर में मंगलवार को सात पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए। गांव में पॉजिटिव लोगों की संख्या संख्या 11 हो गई है। गांव का पांच किलोमीटर तक का इलाका सील कर दिया गया है। मोहाली जिले में राज्य में सर्वाधिक 26 पॉजिटिव केस हो गए हैं।
आठ संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत, 77 संक्रमित इस समय अस्पतालों में भर्तीमंगलवार को पठानकोट में भी एक दिन में छह नए केस सामने आए, जबकि अमृतसर में एक मामला आया। मोगा में पहली बार एक साथ चार लोग पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जमाती हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। मानसा में भी दो जमाती महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कुल 17 जमाती संक्रमित पाए गए हैं।
---पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव केस- मौतमोहाली- 26- 01नवांशहर- 19- 01अमृतसर- 10- 02होशियारपुर- 07- 01पठानकोट- 07- 01जालंधर- 06- 00
लुधियाना- 06- 02मानसा- 05- 00मोगा- 04- 00रूपनगर- 03- 00फतेहगढ़ 02- 00पटियाला- 01- 00बरनाला- 01- 00
फरीदकोट- 01- 00कपूरथला- 01- 00----------------------------------------------------कुल- 99- 08ठीक हुए- 14
---अब तक कुल संदिग्ध केस 2559निगेटिव आए 2204रिपोर्ट का इंतजार 256----जमतियों को पंजाब सरकार की चेतावनी
पंजाब में जमातियों के बढ़ते मामलों के बाद पंजाब सरकार ने कहा है कि दिल्ली में जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग आज शाम तक सामने नहीं आए तो उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश व हरियाणा में भी सरकार ने ऐसे ही आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रा'य में अब भी 22 लोग ऐसे हैं, जो कार्यक्रम से लौटे हैं, लेकिन टेस्ट के लिए सामने नहीं आए हैं। विभाग ने उन्हें तत्काल टेस्ट करवाने को कहा है।
पंजाब में जमातियों की स्थिति-कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे- 467-ट्रेस किए- 445-टेस्ट हुए- 350-निगेटिव- 111-पॉजिटिव- 17-रिपोर्ट का इंतजार- 227-----निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर का शव लेने से परिवार का इन्कारअमृतसर: अमृतसर में कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर जसविंदर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने उनका शव लेने से इन्कार कर दिया। एसडीएम विकास हीरा ने कहा कि उन्होंने परिवार से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने हां में जवाब नहीं दिया। परिवार का कोई व्यक्ति अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंचा। पीपीई किट पहने निगम कर्मियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। शहीदां साहिब के पास विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक दिन में कोरोना के 40 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, अधिकतर तब्लीगी जमाती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: मौलाना साद के हरियाणा में छिपे होने के संकेत मिले, अनिल विज ने कहा- दो दिन में पकड़ लेंगे
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए पहरा दे रहे फौजी के हाथ की अंगुलियां काटीं, चार और युवक घायल
यह भी पढ़ें: उद्यमियों ने बनवाया अनाेखा कोविड सेफ्टी स्टेशन, एक मिनट में पूरे शरीर को करेगा सैनिटाइज