पंजाब में Coronavirus: जालंधर बना दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट, 15 वीं मौत व 17 नए मामले
पंजाब में कोरोना का हमला जारी है। राज्य में अब तक 15 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। राज्य में मोहाली के बाद जालंधर दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 11:02 AM (IST)
चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 का हमला जारी है। पंजाब में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मोहाली के बाद जालंधर दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। राज्य में एक और मरीज की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 17 नए केस सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 216 पहुंच गई है। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय कानूनगो ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। उनकी रिपोर्ट वीरवार को पॉजिटिव आई थी।
मोहाली के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना जालंधर, 38 पहुंची संख्यावहीं, जालंधर जिला अब मोहाली के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। यहां अब तक 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जालंधर में सात नए मामले सामने आए हैं। मोहाली के नयागांव में 30 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया। मोहाली जिले में अब तक कुल केस 57 कोराेना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
जालंधर में पहली बार एक ही दिन में सात केस, एक साल का ब'चा भी शामिलऐसा पहली बार है, जब जालंधर जिले में एक ही दिन में सात पॉजिटिव मामले आए हों। इनमें राजा गार्डन की 60 वर्षीय महिला, उसका एक साल का पोता, आठ साल की भतीजी व शाहकोट का 24 वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल है। इसके अलावा दानिशमंदा के बुजुर्ग की आठ और नौ साल की दो पोतियां व नीलामहल के 24 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाए गए हैं।
लुधियाना में भी पहली बार एक साथ पांच, पटियाला में चार नए मामलेलुधियाना में भी पहली बार एक साथ एक एएसआइ समेत पांच केस आए। एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली की पत्नी, सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, मंडी ऑफिसर व एक एसएसआइ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एएसआइ बस्ती जोधेवाल की एसएचओ का ड्राइवर है। एसीपी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।कांस्टेबल पद पर तैनात एसीपी का ड्राइवर फिरोजपुर का रहने वाला है। इस तरह अब तक कोरोना मुक्त चल रहे फिरोजपुर जिले में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। पटियाला में वीरवार को पॉजिटिव आए की दुकानदार 47 वर्षीय पत्नी, 23 व 25 वर्षीय बेटे व राजपुरा की 53 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।
---कोरोना मीटर...अब तक पॉजिटिव केस: 216अब तक मौतें: 15ठीक हुए: 30नए पॉजिटिव मामले: 17मौजूदा पॉजिटिव- 171जमाती पॉजिटिव- 27अब तक सैंपल लिए - 5988नेगेटिव आए- 5113रिपोर्ट का इंतजार 664---पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव केस- मौतमोहाली- 57- 2
जालंधर- 38- 2पठानकोट- 24- 1नवांशहर- 19- 1लुधियाना- 16- 3अमृतसर- 11- 2मानसा- 11- 0पटियाला- 11- 0होशियारपुर- 7- 1मोगा- 4- 0
फरीदकोट- 3- 0रूपनगर- 3- 1संगरूर- 3- 0बरनाला- 2- 1फतेहगढ़ 2- 0कपूरथला- 2- 0गुरदासपुर- 1- 1मुक्तसर- 1- 0फिरोजपुर- 1- 0
------------------------------------------कुल- 216- 15
यह भी पढ़ें: कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें