सीमापार से तस्करी जारी, पाकिस्तान से 10 माह में ही आए 177 ड्रोन, नशा तस्कर गिरफ्तार और ड्रग्स बरामद
पाकिस्तान की ओर से पंजाब सीमा पर ड्रोन के जरिए तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अक्टूबर महीने में ही 10 ड्रोन मार गिराए और 9 तस्करों को पकड़ा। इस दौरान 7.82 किलो हेरोइन भी जब्त की गई। इस साल अब तक 177 ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं जो पिछले साल की तुलना में 107 अधिक है।
नितिन धीमान, अमृतसर। पाकिस्तानी तस्करों के ड्रोन के माध्यम से सीमापार से तस्करी के कुप्रयास निरंतर जारी है। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरी इन्हें सतत विफल बना रहे हैं। अक्टूबर माह में ही पाकिस्तान की ओर से दस ड्रोन पाकिस्तान से लगती पंजाब सीमा पर भेजे गए जिन्हें मार गिराया गया। इसके साथ ही नौ नशा तस्करों को बल के जवानों ने दबोचा। इसके अतिरिक्त 7.82 किलो हेरोइन भी जब्त की गई।
इस वर्ष के दस माह में पाकिस्तान से पंजाब सीमा पर भेजे गए 177 ड्रोन बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी 2023 में पकड़े गए ड्रोन की संख्या से 107 अधिक है। गत वर्ष 60 ड्रोन बरामद हुए थे। पाकिस्तान से आने वाले इन ड्रोन का प्रयोग मादक पदार्थों, हथियारों इत्यादि की तस्करी में किया जाता है।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा विकसित करवाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को चिन्हित करना सरल कर दिया है। उन्होंने बताया कि एंटी ड्रोन सिस्टम पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को तरंगें फेंककर भटका देता है जिससे अधिकाधिक ड्रोन अब भारतीय सीमा में बरामद हो रहे हैं।
पिछले सप्ताह : 10 ड्रोन बरामद हर सप्ताह : 4 से 5 ड्रोन की बरामदगी
इस वर्ष अक्टूबर माह तक : 177 ड्रोन बरामद
अक्टूबर माह तक तस्कर पकड़े 74 हेरोइन बरामदगी 217 किलो अफीम बरामदगी 15 किलो हथियार बरामदगी 33 पिस्तौल, 45 मैगजीन, 405 राउंड सभी ड्रोन : चीन निर्मिततरनतारन में 1 किलो 830 ग्राम हेरोइन बरामद 2 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद 5 अक्टूबर तरनतारन में 568 ग्राम हेरोइन बरामद 4 अक्टूबर अमृतसर में 550 ग्राम हेरोइन बरामद 7 अक्टूबर अमृतसर में 560 ग्राम हीरोइन बरामद
10 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद 10 अक्टूबर तरनतारन में 13 किलो 160 ग्राम हीरोइन बरामद 10 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद 11 अक्टूबर फिरोजपुर में ड्रोन पिस्टल वह मैगजीन बरामद 11 अक्टूबर अमृतसर में 590 ग्राम हेरोइन बरामद 12 अक्टूबर अमृतसर में 480 ग्राम हेरोइन तथा ड्रोन बरामद 12 अक्टूबर गुरदासपुर में 544 ग्राम हेरोइन बरामद 12 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
13 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद 13 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद 15 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद 16 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद 17 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद।इसी दिन गुरदासपुर में दो तस्कर व 500 ग्राम हेरोइन बरामद 18 अक्टूबर गुरदासपुर में 3.380 किलोग्राम हेरोइन बरामद 21 अक्टूबर तरनतारन में एक ड्रोन व 567 ग्राम हेरोइन बरामद।
इसी दिन अमृतसर में एक तस्कर व 530 ग्राम हेरोइन बरामद 22 अक्टूबर अमृतसर में 560 ग्राम हेरोइन बरामद 24 अक्टूबर तरनतारन में तीन ड्रोन बरामद 25 अक्टूबर तरनतारन में 279.8 ग्राम हेरोइन बरामद। इसी दिन तरनतारन में ही 3.166 किलोग्राम हेरोइन व दो पिस्तौल बरामद 26 अक्टूबर तरनतारन में तीन ड्रोन व 550 ग्राम हेरोइन बरामद। इसी दिन फाजिल्का में दो तस्कर दबोचे, 540 ग्राम हेरोइन बरामद
27 अक्टूबर तरनतारन में 568 ग्राम हेरोइन बरामद। इसी दिन अमृतसर में दो तस्कर दबोचे, तीन ड्रोन बरामद 28 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन व 480 ग्राम हेरोइन बरामद 30 अक्टूबर अमृतसर में तीन तस्कर गिरफ्तारपंजाब सीमा से तस्करी अधिक पंजाब में पाकिस्तान के साथ जुड़ी पांच सीमाओं में ड्रग तस्करी के प्रयास अधिक हो रहे हैं। वहीं राजस्थान का जिला श्रीगंगानगर भी पाकिस्तान से सटा है। यहां भी तस्करी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर घुसपैठ व हथियारों की आमद अधिक है। छोटे ड्रोनों का उपयोग बढ़ा अधिकांश ड्रोन एक किलो से कम भार के क्वाडकाप्टर हैं। ये 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम हैं और छह हजार मीटर तक उड़ सकते हैं।
तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल 2018-2019 में शुरू हुआ था। प्रारंभ में बड़े हेक्साक्वार्टर का प्रयोग किया गया। इसके बाद छोटे ड्रोन का प्रयोग किया जाने लगा जो अभी भी जारी है। पिछले दो वर्षों में ड्रोन गतिविधियां बढ़ गई हैं। छोटे ड्रोन सस्ते हैं और ये आधा किलोग्राम तक भार उठा सकते हैं। अब बड़े ड्रोन का प्रयोग बेहद कम किया जा रहा है। कंटीली तार से तस्कर दूर सीमा सुरक्षा बल के अनुसार ड्रोन का प्रयोग होने के कारण तस्करों को सीमा की कंटीली तार तक नहीं जाना पड़ता है।
यह बल के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि ड्रोन व हेरोइन की बरामदगी के पश्चात तस्कर तक पहुंचना काफी जटिल हो रहा है। 553 किलोमीटर सीमा पर 18 बटालियन अब शरद ऋतु शुरू हो गई है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पंजाब में 553 किलोमीटर के क्षेत्र में 18 बटालियन तैनात की हैं जबकि दो अन्य रिजर्व में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।