Chandigarh News: चंडीगढ़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एंट्री दाखिले की तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
Chandigarh News सरकारी और प्राइवेट एडेड स्कूलों में एंट्री क्लास दाखिले के लिए अब तारिख बढ़ गई है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने इस बात की सूचना दी है। शहर के 110 सरकारी स्कूलों में 4060 जबकि 57 प्राइवेट स्कूलों में 815 सीटों पर ईडब्ल्यूएस और डीजे कैटेगरी में दाखिला प्रक्रिया हो रही है। बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी रखी गई थी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट एडेड स्कूलों में एंट्री क्लास दाखिले के लिए आवेदन की डेट एक मार्च तक बढ़ा दी है।
पहले 10 फरवरी थी तिथि
शहर के 110 सरकारी स्कूलों में 4060 जबकि 57 प्राइवेट स्कूलों में 815 सीटों पर ईडब्ल्यूएस और डीजे कैटेगरी में दाखिला प्रक्रिया हो रही है। बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी रखी गई थी। लेकिन अब उम्मीद से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण शिक्षा विभाग ने तिथि को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: श्री हजूर साहिब विवाद: 'धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण नहीं करेंगे बर्दाश्त...', महाराष्ट्र सरकार पर क्यों भड़का अकाली दलImportant Information
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) February 9, 2024
Last date for Centralized Online Admission in entry class extended to 1st March 2024. pic.twitter.com/mFbQHnwIc0