Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे स्टेशन से दवा दोस्त ने शुरू की जेनेरिक दवाइयों की फ्री होम डिलीवरी

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को सस्ती जेनेरिक दवाइया भी उपलब्ध होंगी।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 07:50 PM (IST)
Hero Image
रेलवे स्टेशन से दवा दोस्त ने शुरू की जेनेरिक दवाइयों की फ्री होम डिलीवरी

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को सस्ती जेनेरिक दवाइया भी उपलब्ध होंगी। रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर एंट्रेंस प्वाइंट पर जेनेरिक दवाइयों का दवा दोस्त नाम से केंद्र वीरवार से शुरू हो गया। स्टेशन पर ब्रांडेड के अलावा सस्ती जेनेरिक दवाइयां भी अब मरीजों और यात्रियों को मिल सकेंगी। वीरवार को आइआरएसडीसी के सीजीएम बलबीर सिंह ने दवा दोस्त केंद्र का उद्घाटन किया। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से जयपुर की फार्मा कंपनी दवा दोस्त को रेलवे स्टेशन पर केमिस्ट शॉप की जगह अलॉट की गई है। अब चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। रेलवे स्टेशन के मेन एंट्रेंस प्वाइंट पर एस्केलेटर के पास में केमिस्ट शॉप खोली गई है। बता दें कि अभी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन या उसके आसपास के एरिया में एक भी केमिस्ट शॉप नहीं है। लोगों को नहीं होना पडे़गा परेशान

दवा दोस्त केंद्र पर जहां यात्रियों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, केमिस्ट शॉप की ओर से शहर के लोगों को जेनेरिक और ब्रांडेड दवाइयों की होम डिलीवरी भी दी जाएगी। दवाइयों की होम डिलीवरी बिलकुल फ्री की जाएगी। दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए कोई शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा। इसके लिए दवा दोस्त कंपनी ने एक वाट्सएप नंबर-8433808080 जारी किया है। इस नंबर पर दवाइयों की लिस्ट, नाम, पता और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद दवाइयों की होम डिलीवरी फ्री में की जाएगी। अब आनंद विहार स्टेशन पर खुलेगी केमिस्ट शॉप

आइआरएसडीसी के सीजीएम बलबीर सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ के बाद अब दवा दोस्त कंपनी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर केमिस्ट शॉप खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा सिकंदराबाद और बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर भी केमिस्ट शॉप खोली जाएंगी। 40 हजार रुपये में रेलवे स्टेशन पर दी गई जगह

जयपुर की दवा दोस्त कंपनी को 40 हजार रुपये प्रति माह रेंट के रूप में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह केमिस्ट शॉप खोलने के लिए जगह दी है। जहां ब्रांडेड दवाइयों के अलावा सस्ती दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सभी जेनेरिक दवाइयां होंगी। दवा दोस्त कंपनी के एमडी यश ने बताया कि चंडीगढ़ और आनंद विहार के बाद वह सिकंदराबाद और बेंगलुरु में दवा दोस्त के नाम से केमिस्ट शॉप खोलेंगे। जहां लोगों को ब्रांडेड दवाइयां की जगह जेनेरिक दवाइयां सस्ते दाम पर उपलब्ध कराई जाएंगी।