Move to Jagran APP

ED Raid : दीप मल्होत्रा का पंजाब से दिल्‍ली तक है शराब कारोबार , पौंटी चड्ढा के मुकाबले सुखबीर ने किया था आगे

ED Raid in Punjab पंजाब के शराब कारोबारी व पूर्व विधायक दीप मल्‍होत्रा के ठिकनों पर ईडी ने छापे मारे। दीप मल्‍होत्रा का शराब कारोबार पंजाब से दिल्‍ली तक फैला हुआ है। मल्‍होत्रा को सुखबीर बादल ने अकाली शासन के दौरान पौंटी चड्ढ़ा के मुकाबले आगे किया।

By Inderpreet Singh Edited By: Sunil kumar jhaUpdated: Sat, 08 Oct 2022 09:04 AM (IST)
Hero Image
पंजाब के शराब कारोबारी दीप मल्‍होत्रा और पौंंटी चड्ढ़ा। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ED Raid in Punjab:  ईडी ने शुक्रवार को पंजाब के नामी शराब व होटल कारोबारी शिअद के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के कई ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई को दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा है। दीप मल्होत्रा का दिल्ली में भी शराब का बड़ा कारोबार है। दीप मल्‍होत्रा कभी सुखबीर बादल के करीबी रहे और अब आम आदमी पार्टी के करीब माने जाते हैं। सुखबीर ने अकाली शासन के दौरान पौंटी चड्ढ़ा का वर्चस्‍व तोड़ने के लिए दीप मल्‍होत्रा को बढ़ावा दिया था। 

दीप मल्होत्रा के कई ठिकानों पर ईडी के छापे  

आप सरकार के करीबी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट स्थित आवास व उनके सीए के कार्यालय पर ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह सात बजे पहुंची और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। फरीदकोट के अलावा लुधियाना, बठिंडा, मानसा, जालंधर में भी कार्रवाई हुई है। मानसा में ईडी की टीम दीप मल्होत्रा के एक कर्मचारी राज कुमार को साथ ले गई।

लुधियाना के गुरदेव नगर स्थित बिंडको सेल्स के कार्यालय में भी दबिश दी गई। यहां कंपनी का वेयरहाउस है। दीप मल्होत्रा परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। कभी कभार ही पंजाब आते हैं। दिन भर की कार्रवाई में ईडी को क्या मिला इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

पौंटी चड्ढा का वर्चस्व तोड़ने को सुखबीर ने किया था दीप को आगे

2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर स‍िंह के कार्यकाल में पौंटी चड्ढा का शराब कारोबार खूब फला-फूला था। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल लगातार आरोप लगाता रहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह शराब कारोबारी पौंटी चड्ढा को गलत तरीके से बढ़ावा दे रहे हैं। उनके कहने पर नीतियों में बदलाव कर रहे हैं।

इसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ तो पौंटी चड्ढा के वर्चस्व को तोड़ने के लिए ही 2007 में सुखबीर बादल ने फरीदकोट के कारोबारी दीप मल्होत्रा को आगे किया, तो कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शराब नीति में दीप मल्होत्रा के कहने पर बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर स‍िंह के कार्यकाल के मुकाबले शराब से होने वाली आय में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई।

सुखबीर बादल ने दीप मल्‍होत्रा को फरीदकोट से टिकट देकर विधायक बनवाया 

2012 में सुखबीर बादल ने दीप मल्होत्रा को फरीदकोट से पार्टी का टिकट भी दिया और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अवतार स‍िंह बराड़ को हराकर पहली बार विधानसभा में कदम रखा। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में शराब कारोबार में एकाधिकार कायम कर लिया।

सुखबीर से बिगड़ी तो आप से बढ़ाई नजदीकियां

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दीप मल्होत्रा ने वहां का रुख कर लिया, जिससे उनके और सुखबीर बादल के रिश्तों के बीच खटास आ गई। 2016 में आबकारी विभाग ने लाइसेंस फीस न देने के चलते उन पर कार्रवाई भी की। इस दौरान दीप मल्होत्रा ने आप से नजदीकियां बढ़ा लीं। विरोधियों ने यहां तक आरोप लगाया कि दीप सिद्धू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप के लिए 250 करोड़ रुपये की फंडिंग की।

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के बाद पंजाब की नीति भी निशाने पर

इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने दिल्ली में भी अपना कारोबार फैला लिया। 2022 में जब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो दीप मल्होत्रा ने पंजाब में सक्रियता बढ़ा दी। विपक्ष का आरोप है कि पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर लाई गई आबकारी नीति दीप मल्होत्रा के कहने पर ही लाई गई है।

सुखबीर बादल व प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि पंजाब की आबकारी नीति को रद कर इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि पंजाब में छोटे कारोबारियों को हटाकर पर बड़े कारोबारियों का एकाधिकार स्थापित कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली के साथ-साथ पंजाब की आबकारी नीति भी ईडी के निशाने पर है। इस मामले में पंजाब के दो बड़े अधिकारियों से पूछताछ भी की जा चुकी है।

पिता ने 1987 में शुरू किया था कारोबार

दीप मल्होत्रा के पिता ओपी मल्होत्रा ने 1987 में फरीदकोट से शराब का कारोबार शुरू किया था। उन्होंने छोटी सी डिस्टलरी व बाट¨लग प्लांट लगाया था। धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ता चला गया। आज दीप मल्होत्रा के ओएसिस ग्रुप की देश के विभिन्न हिस्सों में पांच डिस्टलरीज और चार बाटलिंग प्लांट हैं। इन डिस्टलरीज में अनाज आधारित शराब तैयार की जाती है। इसके अलावा उनके दो होटल भी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।