शराब के ठेके को एमडीसी सेक्टर-5 की मार्केट से हटाने की मांग
रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन मनसा देवी कंप्लेक्स सेक्टर-5 की एक बैठक प्रधान विजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पास करने के बाद सिंहद्वार मनसा देवी के पास शराब का ठेका खोलने पर लोगों ने रोष जताया।
जासं, पंचकूला : रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन मनसा देवी कंप्लेक्स सेक्टर-5 की एक बैठक प्रधान विजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पास करने के बाद सिंहद्वार मनसा देवी के पास शराब का ठेका खोलने पर लोगों ने रोष जताया। विजय गुप्ता ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं आबकारी कराधान विभाग की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। विजय गुप्ता ने बताया कि श्राइन बोर्ड द्वारा एक बैठक में प्रस्ताव पास किया था कि सिंहद्वार से लेकर मां मनसा देवी मंदिर परिसर के अधीन कहीं भी कोई शराब का ठेका और मीट की दुकान नहीं खुलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी सिंहद्वार से लेकर मनसा देवी मंदिर तक शराब के ठेकों को हटाने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना करते हुए मनसा देवी कांप्लेक्स में शराब के ठेके खोलने के लिए जगह दी जा रही है।
एसोसिएशन के महासचिव अमृत लाल शर्मा ने बताया कि पहले भी चार-पांच बार यहां पर शराब का ठेका खोला जा चुका है, जिसके खिलाफ लोगों ने जब रोष प्रदर्शन किया, तो शराब के ठेके यहां से हटा दिए गए। अब एक बार फिर से प्राधिकरण द्वारा यहां पर शराब का ठेका खोल दिया गया है, जोकि सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने जैसा है।