हरियाणा-पंजाब में घनी धुंध ले रही जानें, कोहरे की वजह से तालाब में गिरा ASI; पानी में डूबने से हुई मौत
हरियाणा और पंजाब में घनी धुंध पड़ रही है जो दर्दनाक हादसों का कारण बन रही है। मोहाली के। लालडू में पंजाब पुलिस कोचिंग सैंटर में बतौर एएसआई तैनात गुरमीत सिंह ड्यूटी से घर लौटते समय धुंध का शिकार हो गए। पुलिस अधिकारी की कार समेत रास्ते में पड़ते एक तालाब में गिर गई जिसके अंदर डूबने से एएसआई की मौत हो गई।
संवाद सहयोगी, लालडू/ मोहाली।Mohali News: हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का कहर जारी है। वहीं, कई जिलों में घनी धुंध पड़ रही है, जो दर्दनाक हादसों का कारण बन रही है। धुंध के कारण एक ASI ने अपनी जान गंवा दी। लालडू में पंजाब पुलिस कोचिंग सैंटर में बतौर एएसआई तैनात गुरमीत सिंह ड्यूटी से घर लौटते समय धुंध का शिकार हो गए।
धुंध के कारण तालाब में गिरी कार
पुलिस अधिकारी की कार समेत रास्ते में पड़ते एक तालाब में गिर गई, जिसके अंदर डूबने से एएसआई की मौत हो गई। मृतक एएसआई के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर लालडू पुलिस द्वारा आगामी जांच शुरू कर दी है। एसएचओ गुरजीत सिंह ने बताया की गांव नगल-छड़बड़ रोड पर पंजाब पुलिस का कोचिंग सैंटर मौजूद है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को ट्रैनिंग प्रदान की जाती है।
तालाब में डूबने से हुई ASI की मौत
दूसरी ओर, एएसआई गुरमीत सिंह कोचिंग सैंटर में तैनात था और शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे छुट्टी करके घर लौट रहा था। लेकिन देर रात धुंध का शिकार होकर रास्ते में पड़ते एक गांव में तालाब स्विफ्ट कार समेत गिर गया, जिसका पता चलने के बाद गांववासियों ने तालाब में कूदकर बचाने की कोशिश की।
लेकिन गुरमीत सिंह की तालाब के अंदर काफी देर तक डूबे रहने से मौत हो गई। किसी तरह उसके शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Ludhiana News: जलाई हुई लोहड़ी से बाइक निकालने पर विवाद, दो भाइयों पर हमला; गंभीर हालत में एक का इलाज जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।