Dhanteras: चंडीगढ़ में गाड़ियों की एडवांस बुकिंग की भरमार, हर डीलर के पास 50 से 100 कारें डिलीवरी के लिए तैयार
Dhanteras 2022 इस बार धनतेरस दो दिन का है। शनिवार शाम से धनतेरस का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो कि रविवार शाम तक रहेगा। ऐसे में लोग धरतेरस पर दो दिन खरीदारी कर सकते हैं। शहर के कार डीलर्स के पास गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:57 AM (IST)
आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Dhanteras 2022: इस बार धनतेरस दो दिन का है। शनिवार शाम से धनतेरस का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो कि रविवार शाम तक रहेगा। ऐसे में लोग धरतेरस पर दो दिन खरीदारी कर सकते हैं। रविवार 23 अक्टूबर को दिनभर धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है। चंडीगढ़ में धनतेरस पर सबसे ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हुई है।
आटो मोबाइल सेक्टर में इन दिनों खूब मारामारी है। शहर के कार डीलर्स के पास धनतेरस के लिए कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ज्यादातर लोगों की यही डिमांड है कि वह धनतेरस पर नया वाहन अपने घर लेकर जाएं।
शहर के कार डीलर्स के पास बुकिंग की भरमार है। यहां तक की गाड़ियों की डिलीवरी देने में डीलर अब असमर्थता जता रहे हैं। अधिकांश डीलर के पास 50 से 100 गाड़ियां डिलीवरी के लिए तैयार हैं।चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित पाइनीयर टोयटा वाइस प्रेसिडेंट राजीव हांडा ने बताया कि उनके पास धनतेरस पर गाड़ियों की अच्छी खासी बुकिंग हो चुकी है। अभी तक करीब 50 से 60 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग है और नई गाड़ियां डिलीवरी के लिए तैयार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि टोयटा की हाई राइडर की सबसे ज्यादा डिमांड है।
वहीं, चंडीगढ़ के कार डीलर क्रिजमा हुंडई इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के सेल्स मैनेजर जतिन ने बताया कि उनके पास भी 25 से 30 गाड़ियों एडवांस बुकिंग है। अभी भी लगातार बुकिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं। लोग दिवाली पर भी गाड़ियों की बुकिंग करवा रहे हैं। फेज-1 मारुती कार डीलर आटोपेस के सेल्स मैनेजर गुरनाम सिंह ने बताया कि उनके पास इस बार धनतेरस पर गाड़ियों की अच्छी खासी बुकिंग है। 100 से ज्यादा नई गाड़ियों की एडवांस बुकिंग है। गाड़ियों को पूरी तरह से तैयार भी किया जा चुका है। वहीं दिवाली पर भी गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।