Move to Jagran APP

Punjab: कांग्रेस और AAP के गठबंधन पर संदेह अभी बरकरार, केजरीवाल की खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब के नेता बेचैन

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर अभी संदेह बना हुआ है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात ने पंजाब के नेताओं में बेचैनी पैदा कर दी है। वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठबंधन के मामले को लंबित रखना उनकी रणनीति का एक हिस्सा है।

By Kailash Nath Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 14 Jan 2024 08:04 PM (IST)
Hero Image
केजरीवाल की खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब के नेता बेचैन (फाइल फोटो)
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ समझौता होगा या नहीं इस पर संदेह बरकरार है। पंजाब कांग्रेस द्वारा आप के साथ गठबंधन करने के विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच मीटिंग भी हुई। 

इस मुलाकात ने पंजाब के नेताओं में बेचैनी पैदा कर दी है। क्योंकि कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओं को अभी तक यह समझा रहे थे कि केजरीवाल द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद पार्टी हाईकमान उन्हें मिलने का मौका नहीं दे रही है।

मामले को लंबित रखना रणनीति का एक हिस्‍सा

वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठबंधन के मामले को लंबित रखना उनकी रणनीति का एक हिस्सा है। जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जब पंजाब की राजनीतिक मामलों की कमेटी के साथ पिछले वर्ष बैठक की थी तब ही यह स्पष्ट हो गया था का कांग्रेस पंजाब में बगैर प्रदेश इकाई की सहमति के आप के साथ समझौता नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: प्रभु राम का पंजाब और पंजाबियत से गहरा रिश्ता, गुरबाणी से उदाहरण दे स्वामी राजेश्वरानंद ने रखी अपनी बात

देवेंद्र यादव ने अभी गठबंधन को लेकर नहीं सौंपी रिपोर्ट

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राहुल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। हालांकि इस बैठक के बाद भी पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने विधायकों से लेकर ब्लॉक स्तर के नेताओं से गठबंधन के हक में है या नहीं, को लेकर हाथ खड़े करवाए। देवेंद्र यादव ने अभी गठबंधन को लेकर अभी अपनी रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है।

दो माह तक चलेगी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा

इस बीच शनिवार को आईएनडीआईए की हुई वर्चुअल बैठक के बाद केजरीवाल खरगे और राहुल गांधी से मिले। माना जा रहा है कि पंजाब में गठबंधन को लेकर कांग्रेस द्वारा अंतिम फैसला नहीं लेना और गठबंधन के मामले को लंबा खींचना उनकी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। क्योंकि 14 जनवरी से राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे है। यह यात्रा तकरीबन 2 माह तक चलेगी। निश्चित रूप से इस दौरान राहुल अपनी यात्री में व्यस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Punjab Schools: कड़ाके की ठंड के चलते पंजाब के स्‍कूलों का बदला समय, 5वीं तक के विद्यालय अभी भी रहेंगे बंद; पंजाब सरकार का एलान

कांग्रेस के सांसदों को छोड़ कोई भी गठबंधन के हक में नहीं

ऐसे में गठबंधन पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के हाथों में हो सकता है। क्योंकि आम आदमी पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन के हक में दिखाई दे रही है, जबकि प्रदेश कांग्रेस इसके खिलाफ है। माना जा रहा है कि गठबंधन को लेकर जितना मामला खिचेगा उससे कांग्रेस का एक हिस्सा इसे स्वीकार करने लगेगा। जबकि अभी कांग्रेस के सांसदों को छोड़ कोई भी गठबंधन के हक में नहीं है। यही कारण है कि कांग्रेस इस मामले को लंबित रखना चाहती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।