लुधियाना की युवती को नशा का आदी बनाने के आराेप में घिरे डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों को माेहाली में गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:14 AM (IST)
जेएनएन, मोहाली (चंडीगढ़)। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार नशे के मामले कैबिनेट की बैठक के एक दिन बाद ही एक्शन में आ गई है। एक युवती को नशे आदी बनाने और उससे दुष्कर्म करने के आरोपित डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। ढिल्लों को पंजाब पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया। माेहाली अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ढिल्लों को इस मामले में सोमवार को बर्खास्त किया गया था।
स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहाली से गिरफ्तार किया, कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाढिल्लों को क्राइम ब्रांच के एसपी राकेश कौशल व टीम की ओर से सीजेएम मोहित बंसल की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की टीम रिमांड के दौरान ढिल्लों से पूछताछ कर इस मामले में आैर जानकारी हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें: युवती ने कहा-डीएसपी ने बनाया नशेड़ी और करता था दुष्कर्म, सरकार ने किया सस्पेंड
ढिल्लों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश पर पुलिस हेडक्वार्टर ने पिछले दिनों निलंबित किया था और उसके खिलाफ जांच शुरू की गई थी। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में उसे बर्खास्त करने का फैसला किया गया था। इसके बाद से उसे गिरफ्तार किए जाने की संभावना थी। मंगलवार को पंजाब पुलिस की स्अेट क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मोहाली में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: नशा तस्करी पर होगी मौत की सजा, पंजाब कैबिनेट में प्रस्ताव पास, केंद्र को भेजा
बता दें कि लुधियाना की रहनेवाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि डीएसपी ने उसे नशे का आदी बना दिया और वह उससे दुष्कर्म करता था। इस पर काफी हंगामा हो गया था आैर विपक्षी दलों ने कैप्टन सरकार को निशाने पर ले लिया था। विपक्ष ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। कांग्रेस विधायकों ने भी मामले को बेहद गंभीर बताया था। डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने पिछले वीरवार को डीएसपी को निलंबित कर दिया। हेडक्वार्टर ने मामले की पड़ताल के लिए आइपीएस अधिकारी अनीता पुंज को प्राथमिक जांच की जिम्मेवारी सौंपी।
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बड़ा खुलासा, गंवा सकती हैं DSP की नौकरी
डीएसपी दलजीत की तैनाती अभी फिरोजपुर में थी। युवती ने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा समेत पांच विधायकों की मौजूदगी में कपूरथला में भी यह आरोप लगाए थे। उसने लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा की मौजूदगी में यह आरोप दोहराए। बता दें कि दलजीत सिंह पूर्व अोलंपियन हॉकी खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम की जेल में थी गैंगवार की तैयारी, कैदियों ने बनाए अनोखे हथियार
युवती ने लगाए थे ये सनसनीखेज आरोपलुधियाना की युवती ने ढिल्लों पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। पीडि़ता इस बारे में डीजीपी सहित कई नेताओं को पत्र लिखकर पूरे मामले की खुलासा किया था। युवती ने दावा किया कि इलाज के बाद अब नशे की लत छूट चुकी है। पत्र में लड़की ने कहा, 2011 में घरवालों ने उसे कॉलेज में दाखिला दिलवाया था, उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर नौकरी कर ली। इस दौरान वह वूमेन हॉस्टल में रहने लगी। वहां उसकी एक तलाकशुदा महिला से दोस्ती हो गई।
युवती ने पत्र में बताया कि महिला उसे अपने साथ घर ले गई। वहीं उसकी मुलाकात तलाकशुदा महिला के दोस्त एक युवक से हुई। युवक खुद को एमएलए का बेटा बताता था। 2013 में एक दिन युवक उसे तरनतारन में एक घर में ले गया। वहां उसने डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों से मिलवाया।युवती ने कहा, डीएसपी ने ब्राउन रंग की एक डली दिखाते हुए कहा, ये हेरोइन है। उसने इसे रैप पेपर पर रखकर मुझे पीने को कहा। मुझे हल्की सी उल्टी आ गई। इस पर डीएसपी ने कहा, पहली बार ऐसा ही होगा। डीएसपी ने अपना फोन नंबर और थोड़ा नशा भी दिया। लुधियाना लौटकर कई बार नशा लिया। नशा खत्म हुआ तो मैं और तलाकशुदा महिला डीएसपी के घर गईं। डीएसपी ने हेरोइन दी। नशा करने के बाद डीएसपी ने मेरे से दुष्कर्म किया।
युवती ने आरोप लगाया कि अगले दिन जब हम दोनों जाने लगीं तो मैंने डीएसपी से नशा मांगा। इस पर उसने पांच ग्राम हेरोइन दी। युवती ने कहा, कुछ दिन बाद जब हेरोइन खत्म हुई तो मैंने डीएसपी को फोन करके मांगी। इस पर उसने कहा कि नई लड़कियां लेकर आए और उन्हें हेरोइन बेचकर जो पैसे मिलेंगे उसमें से तुझे हिस्सा मिलेगा। इसी बीच डीएसपी की बदली कपूरथला हो गई। युवती ने कहा, डीएसपी ने मेरी तरह कइयों की जिंदगी बर्बाद की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।