जिले में बिजली के अघोषित कट के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पावरकाम अधिकारी ब्रेक डाउन का नाम देकर बिजली के लंबे-लंबे कट लगा रहे हैं। मोहाली शहर को पिछले डेढ़ दशक से नो पावर कट जोन एलान किया गया था।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 07:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली : जिले में बिजली के अघोषित कट के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पावरकाम अधिकारी ब्रेक डाउन का नाम देकर बिजली के लंबे-लंबे कट लगा रहे हैं। मोहाली शहर को पिछले डेढ़ दशक से नो पावर कट जोन एलान किया गया था। लेकिन यहां रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया में हर रोज तीन से चार घंटे पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। खरड़ व नयागांव में भी नौ-नौ घंटे बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि बढ़ती गर्मी में न सिर्फ अघोषित बिजली कट लगाए जा रहे हैं बल्कि बड़े स्तर पर पैदा हो फाल्ट ठीक करने में भी दो-दो दिन लगाए जा रहे हैं। यही नहीं पावरकाम की ओर से बिजली कट लगाने से पहले कोई जानकारी नहीं देता, जिसका सबसे बड़ा नुकसान मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया को झेलना पड़ रहा है। मजबूरी में महंगे पेट्रोल- डीजल के माध्यम से व्यापार चलाने के लिए जनरेटर चलाने पड़ रहे हैं।
जर्जर तारों के कारण हो रहे फाल्ट, कंटोल नंबर बंद
बिजली विभाग का कंट्रोल नंबर 1912 भी लंबे अरसे से बंद हैं। छोटे से फाल्ट को ठीक कराने के लिए लोगों को बिजली दफ्तर जाना पड़ता है। पुरानी तारें जर्जर हो चुकी हैं जिस कारण आए दिन फाल्ट रहता है। कई स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर की भी जरूरत है। सेक्टर-71 के एरिया में मंगलवार रात 11 बजे मेन लाइन की केबल जलने के कारण सप्लाई बंद हो गई जो बुधवार दोपहर दो बजे ठीक हुई। खरड़ में रात को हर पौने घंटे के बाद लगाया जा रहा कट
11 केवी जेएलपीएल फीडर के तहत सेक्टर-90, 91, 94 में शाम पांच से साढ़े छह बजे तक और सेक्टर-69 में साढ़े पांच से नौ बजे तक, लांडरां रुरल, भागोमाजरा, सेक्टर-93, मानक माजरा, मौजुपर, वेहामपुर, सेक्टर-110, 111, टीडीआइ एरिया में पौने पांच से छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। खरड़ में रात को हर पौने घंटे के बाद कट लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तो बिजली सप्लाई पैडी सीजन के लिए चालू नहीं हुई है उसके बावजूद ऐसी हालत हो रही है। नयागांव मं ट्रांसफार्मर जलने से 24 घंटे बद रही बिजली
खरड़ के बधावा नगर में रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रात को बिजली की सप्लाई कई बार बंद हुई है। 11 बजे से बिजली कट लगने शुरू हुए और करीब एक से डेढ़ घंटे बाद आधे से पौने घंटे के बिजली कट लगते गए। नयागांव में ट्रांसफार्मर जलने से 24 घंटे बिजली बंद रही। लोगों के रोष प्रदर्शन के बाद बिजली सप्लाई को दुरुस्त किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।