Bank Fraud Case: बैंक धोखाधड़ी में रियल एस्टेट-शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर भी नजर, ये बड़े लोग पांच दिन के रिमांड पर
डी की जांच में तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। माना जा रहा है कि इन लोगों ईडी ने कंपनी के प्रमोटर विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता की मदद की है।ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोग जांच के घेरे में हैं। ईडी की टीम जल्द पैराबोलिक ड्रग्स के साथ उनके संबंध की पुष्टि करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 29 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। फार्मास्यूटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स से जुड़ी 1,626 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी व मनी लांन्ड्रिंग केस में ईडी को कुछ अहम सुबूत और दस्तावेज हाथ लगे हैं। इस आधार पर अब मामले में कई रियल एस्टेट व शराब कारोबारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका सामने आई है।
ईडी की जांच में तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। माना जा रहा है कि इन लोगों ने कंपनी के प्रमोटर विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता की मदद की है।ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोग जांच के घेरे में हैं। ईडी की टीम जल्द पैराबोलिक ड्रग्स के साथ उनके संबंध की पुष्टि करेगी।
एजेंसी कुछ गिरफ्तारियां कर सकती है
आने वाले दिनों में एजेंसी कुछ गिरफ्तारियां कर सकती है। हालांकि, चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी अभी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच अशोका यूनिवर्सिटी ने शनिवार को उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें उसके परिसर या कार्यालयों में ईडी की छापेमारी या सर्च जारी होने की बात कही गई है।इन जगहों पर मारे छापे
ईडी ने शुक्रवार को 1,626 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी से जुड़े और मनी लांन्ड्रिंग मामले की जांच में चंडीगढ़ स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स और उसके प्रमोटरों के अलग-अलग परिसर पर छापामारी की थी। जांच एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पंचकूला और अंबाला में कुल 17 परिसरों पर छापे मारे थे।
ईडी ने पैराबोलिक ड्रग्स के प्रमोटर विनीत गुप्ता, प्रणव गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसके बंसल को शनिवार को गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। अदालत ने तीनों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। सूत्रों के अनुसार, रिमांड के दौरान ईडी सोनीपत स्थित अशोक यूनिवर्सिटी के मिले दस्तावेजों और कुछ सुबूतों पर पूछताछ करेगी, क्योंकि विनीत और प्रणव गुप्ता इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फार्मा कंपनी पर की छापेमारी, प्रमोटरों केपरिसरों पर भी चली तलाशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।