Sidhu Moose Wala Murder: अब तक आठ लोग हिरासत में, हमलावरों की कार बरामद, मूसेवाला को लगी थीं 25 गाेलियां
Sidhu Moose Wala Murder पुलिस ने पंजाबी गायक व कांग्रस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच तेज कर दी है। अब तक देहरादून और पंजाब के विभिन्न जगहों से आठ लोग हिरासत में लिए गए हैं। हमले में मूसेवाला को 25 गोलियां लगी थीं।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 09:13 AM (IST)
चंडीगढ़/देहरादून/बठिंडा, जेएनएन। Sidhu Moose Wala Murder : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक उत्तराखंड के देहरादून सहित पंजाब के बठिंडा और नकोदर से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस आल्टो कार को बरामद कर लिया है जिसमें हमलावर मूसेवाला की हत्या करने के बाद भागे थे। दूसरी ओर, पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मूसेवाला को 25 गोलियां लगी थीं।
हमलावरों द्वारा लूटी गई आल्टो कार मोगा के धर्मकोट से बरामदहिरासत में लिए गए लोगों में एक की पहचान मानसा के मनप्रीत सिंह के रूप में बताई जा रही है और आरोप है कि उसने हमलावरों हथियार व वाहन उपलब्ध करवाए थे। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। हमले के बाद हमलावर जिस आल्टो कार को लूटकर फरार हुए थे उसे पुलिस ने जिला मोगा के धर्मकोट से बरामद कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की घोषणा की है।
पंजाब पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ ने छह को देहरादून में दबोचा, एक अन्य को तलवंडी साबो से पकड़ा सोमवार को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड की एसटीएफ के साथ संयुक्त आपरेशन में देहरादून से छह लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से एक ने हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियार और वाहन हमलावरों को उपलब्ध कराए थे। बाद में वह अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा निकल गया।
उसे उसके पांच साथियों के साथ देहरादून में शिमला बाइपास पर दबोच लिया गया। आरोपित बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर देहरादून पहुंची और उत्तराखंड एसटीएफ से मदद मांगी।उत्तराखंड की एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस को पता चला था कि हमलावरों को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने असलाह व वाहन उपलब्ध कराए थे और वह हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा है। इसके बाद नाकाबंदी करके आरोपितों की कार (पीबी-04क्यू-3936) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार शिमला बाइपास से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) जा रहे मार्ग की तरफ मुड़ गई।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना नयागांव पुलिस चौकी की टीम को दी गई और बैरिकेडिंग करवाकर यातायात जाम कर दिया गया। जैसे ही आरोपितों की कार जाम में फंसी तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस इन सभी को भीड़भाड़ वाले इलाके में दबोचना नहीं चाहती थी, क्योंकि आशंका थी कि उनके पास हथियार हो सकते हैं। इसलिए उन्हें शहर के बाहर पकड़ा गया।वहीं पंजाब के डीजीपी वीके भावरा का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
हमले में प्रयोग हुई कार का मालिक लिया हिरासत मेंबठिंडा में पुलिस ने मूसेवाला पर हुए हमले में प्रयोग की गई टोयोटा कोरोला कार के मालिक और थाना तलवंडी साबो क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। उस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और सीआइए स्टाफ द्वारा युवक से पूछताछ जारी है। वह गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा की हत्या के आरोपित और फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत ¨सह उर्फ मन्ना का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
सीएम भगवंत मान के आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टममुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के पिता को हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने का आश्वासन देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार एनआइए से भी मामले की जांच करवाने के लिए तैयार है। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार संजीव बेरी को पत्र लिखकर अपील की है कि वह इस मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास उठाएं।
उल्लेखनीय है कि मूसेवाला के पिता ने इंसाफ की मांग को लेकर अपने बेटे का संस्कार करने से मना कर दिया था। मान के आश्वासन के बाद मूसेवाला के शव का मानसा के अस्पताल में पांच डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।मूसेवाला को लगी थीं 5 गोलियांसिद्धू मूसेवाला को हमले में 25 गोलियां लगी थीं। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के अनुसार मूसेवाला के पूरे शरीर में 25 गोलियां लगने के निशान मिले हैं। इसमें चार गोलियां उसके शरीर से मिली हैं, जबकि 21 गोलियां उसके शरीर के आरपार हो गईं। ज्यादातर गोलियां उसकी छाती व पेट में लगी हैं। उसकी मौत लीवर में गोलियां लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।
जग्गू भगवानपुरिया के साथ जुड़ने लगे हमले के तारमूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिखाई दे रहे संदिग्ध लोगों ने ही मूसेवाला पर हमला किया था। पुलिस ने एक ढाबे में बैठकर खाना खा रहे इन संदिग्धों की पहचान के लिए यह वीडियो जिला पुलिस प्रमुखों को भेजा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार इन संदिग्धों में मोगा जिले के मनप्रीत खोसा उर्फ मनी और जिला तरनतारन के पट्टी के रूपा की पहचान हुई है जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हैं। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अगर लारेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है तो क्या जग्गू भगवानपुरिया गैंग की मदद ली गई है।
धर्मकोट-लुधियाना मार्ग पर मिली आल्टो कार मूसेवाला की हत्या के बाद हमलावर जिस आल्टो कार को लूटकर फरार हुए थे, उसे पुलिस ने धर्मकोट-लुधियाना मार्ग पर एक खेत से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कार रात दो बजे से खेत में खड़ी थी। फारेंसिक विभाग और ¨फगर ¨प्रट माहिरों की टीम ने कार की जांच की। कार में हरियाणा की एक नंबर प्लेट भी मिली है।गैंगस्टरों को सिम सप्लाई करने वाला नकोदर से गिरफ्तार
जासं, मोगा : जेल में बंद गैंगस्टरों और नशा तस्करों को अन्य लोगों के आधार कार्ड पर मोबाइल सिम जारी करवाकर सप्लाई करने वाले गैंगस्टर जगदेव ¨सह को नकोदर से हिरासत में लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपित जो सिम प्रयोग कर रहे थे, क्या वह जगदेव ने उपलब्ध करवाए थे या नहीं।कैबिनेट बैठक और विधायकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम स्थगित सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अधिकारियों के साथ की जा रही बैठकों के कारण सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा मंगलवार से नए विधायकों के लिए शुरू होने वाला ट्रेनिंग प्रोग्राम भी स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने स्थगित कर दिया है।दरअसल, अभी तक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार न होना सरकार के लिए सबसे बड़ी दिक्कत बना हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान इसे लेकर ज्यादा चिंतित नजर आए। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इस हत्या की जांच हाई कोर्ट के सि¨टग जज, सीबीआई या एनआइए से करवाने की मांग की है और मूसेवाला का संस्कार करने से इन्कार कर दिया है। हालांकि सरकार ने उनकी सभी मांगें मान ली हैं और हत्या की जांच हाई कोर्ट के सि¨टग जज से करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।मान की घोषणा के बाद गृह विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र भी लिख दिया है लेकिन अभी तक हाई कोर्ट ने किसी सिटिंग जज का नाम नहीं सुझाया है।वहीं मुख्यमंत्री इस कोशिश में हैं कि सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को हो जाए। वह जानते हैं कि अगर मामला ज्यादा लटका तो विपक्षी पार्टियां इसे ठंडा नहीं होने देंगी। क्योंकि, 23 जून को संगरूर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होना है और मुख्यमंत्री मान नहीं चाहते उनकी सरकार की किरकिरी हो।दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता सोमवार को मानसा पहुंच गए हैं। इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, सुखपाल सिंह खैहरा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा आदि शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।