'सुनो... कोई बहाना नहीं; आपको वोट डालने जरूर आना है', आपके भी घर आने वाला है मतदान के लिए 'चुनाव निमंत्रण'
पंजाब में इस बार 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से अनूठी पहल की शुरूआत की गई है। ज्यादा मतदान के लिए पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से बीएलओ के जरिए वोटरों को चुनाव निमंत्रण भेजा जाएगा जिसमें वोटरों से एक जून को भारी संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 70 पार के लक्ष्य को हासिल करने की मुहिम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एक और अनूठी पहल की गई है। पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से बीएलओ ( बूथ स्तरीय अधिकारी) के जरिए वोटरों को घर-घर 'चुनाव निमंत्रण' कार्ड भेजे जाएंगे।
वोटरों को दिया जाएगा 'चुनाव निमंत्रण'
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में वोटरों की अधिक से अधिक भागीदारी यकीनी बनाने के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिशनरों की तरफ से वोटरों को 'चुनाव निमंत्रण' दिया जाएगाा। जिसमें वोटरों को 1 जून, 2024 को अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है। यह कार्ड बीएलओ की तरफ से घर-घर दिए जाएंगे।
70 पार के लक्ष्य को करना है हासिल
सिबिन सी ने बताया कि राज्य के हर जिले में बड़े स्तर पर पहले ही स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन और इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन) गतिविधियों के अंतर्गत चुनाव जागरूकता संबंधी विशेष मुहिम चलाईं जा रही हैं। इस पहलकदमी का मकसद भी 'इस बार 70 पार' के लक्ष्य को हासिल करना और वोटिंग प्रक्रिया के दौरान वोटरों के समूचे तजुर्बे को आनंददायक और संतोषजनक बनाना है।ये भी पढ़ें: Punjab Board Result 2024: लुधियाना के एकमप्रीत सिंह बने 12वीं के टॉपर, पूरे अंक हासिल कर प्रदेश में नाम किया रोशन
कार्ड में क्यूआर स्कैन कर ले सकेंगे पोलिंग की जानकारी
उन्होंने बताया कि कार्ड में एक क्यू आर कोड भी दिया गया है जिसको स्कैन करके वोटर अपने पोलिंग बूथ संबंधी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सिबिन सी ने बताया कि वोटिंग वाले दिन हर बूथ पर वोटरों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे हैं, जिसमें पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरुषों और महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालय और शैड आदि शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वोटरों से अपील की है कि वह बढ़-चढ़ कर लोक सभा मतदान-2024 में हिस्सा लें और अपनी वोट का सही इस्तेमाल करके लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपना योगदान डालें।ये भी पढ़ें: Labor Day Leave in Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी ने 'लेबर डे' पर किया बड़ा एलान, एक दिन का अवकाश घोषित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।